Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी रोमांचक मोड़ आ चुका है। शो में कार्तिक और नायरा गोयंका हाउस में मिलते मिलते रह गए। पिछले एपिसोड में बेशक दिखाया गया था कि कायरव गोयंका परिवार में पहुंच जाता है और कार्तिक को पापा कहकर पुकारता है। लेकिन नायरा की सहेली कायरव को लेकर वहां से चली जाती है। अब शो में आने वाला एपिसोड बहुत रोमांचक हो गया है।
नायरा सच्चाई से कितना भी भाग ले, उसका भाग्य उसे कार्तिक की राहों से ही जोड़ रहा है। ऐसे में एक बार फिर से कायरव की वजह से कार्तिक और नायरा का आमना सामना होने वाला है। कार्तिक जहां शादी की वजह से परिवार के साथ मंदिर माथा टेकने आएगा। वहीं नायरा भी कायरव के लिए माता का आशीर्वाद लेने मंदिर आएगी। इस बीच दोनों एक दूसरे के ठीक आगे पीछे खड़े होंगे।
शो में ये देखना बहुत रोमांचक होगा कि क्या नायरा के पलटते ही कार्तिक को उसका खोया हुआ प्यार मिल जाएगा। गौर करने वाली बात यहां ये होगी कि कार्तिक और नायरा के कपड़े भी मंदिर में इत्तेफाक से मैच करेंगे। यह ईश्वर का संकेत होगा कि नायरा और कार्तिक एक दूसरे के लिए ही बने हैं।
बता दें, पिछले एपिसोड में नायरा कार्तिक के शहर में छिपते छिपाते घूम रही है। ऐसे में कार्तिक का भतीजे और कायरव की दोस्ती एक स्टोर में हो जाती है। नायरा को डॉक्टर्स रिपोर्ट देने के लिए इंतजार करने के लिए कहते हैं ऐसे में नायरा कायरव को लेकर एक स्टोर पहुंचती है। वहीं उनकी मुलाकात होती है। अब ऐसे में कायरव को एक लॉकेट दिखता है जिसमें उसके पिता की तस्वीर होती है। कायरव उसे कहता है कि ये तो मेरे पापा हैं। इसके बाद कायरव गोयंका परिवार पहुंच जाता है।