Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Upcoming Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेजर ट्विस्ट आ गया है। कार्तिक की नायरा इस दुनिया को अलविदा कह गई है। जी हां, आने वाले एपिसोड्स में मेकर्स बिग ट्विस्ट के साथ शो को आगे बढ़ाने वाले हैं। इस बारे में शो के मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही क्लियर कर दिया था कि 3300 एपिसोट्ड में ऐसा ट्विस्ट पहले कभी नहीं आया था। बल्कि शो के डायरेक्टर की लाइफ में ऐसा ट्विस्ट उन्होंने पहले कभी नहीं दिखाया। ऐसे में ये उनके लिए एक अलग एक्सपीरियंस होने वाला है।
अब तक शो में दिखाया गया था कि कायरव अपनी मां से नफरत करता है, जिस वजह से नायरा और कार्तिक को अलग अलग फ्लैट्स में रहना पड़ता है। इस बीच एक अन्य औरत की भी शो में एंट्री होती है जो कि कार्तिक नायरा को कायरव से अलग करने का मन बना लेती है। हालांकि बाद में सब ठीक हो जाता है और कायरव वापस अपने माता पिता के साथ रहने लगता है।
इस चैप्टर के खत्म होने के बाद अब मेकर्स शो में नया टर्न ले आए हैं। कार्तिक को अंतिम संस्कार करते और अस्थियां विसर्जित करते दिखाया जाता है। कार्तिक सफेद कुर्ते में नम आंखों के साथ नजर आता है। आसमान में उसे नायरा दिखती है, जिससे कि साफ हो जाता है कि अब नायरा शो में नहीं रही। लेकिन फिर अब शो आगे बढ़ेगा कैसे? ये जानने के लिए फैंस बहुत उतावले हैं।
हालांकि अंदाजे लग रहे हैं कि नायरा के पीछे अभी कायरव और अक्षरा भी हैं। तो क्या अक्षरा नायरा का रूप लिए दिखेगी? लेकिन तब तक कार्तिक का क्या होगा?
एक वीडियो क्लिप सामने आया है जिसमें कार्तिक पानी में उतरता है और हाथ में मटकी लिए दिखता है। बैकग्राउंड में कार्तिक की ही आवाज सुनाई देती है- ‘आंसुओं से प्यार लिखना, बारिश में भीगा मन सुखाना, जोड़ के रिश्तों को रखना, मन किसी का न दुखाना, दूर हो चाहे बदन पर मन साथ रहना, सबकुछ तुमने सिखाया था। पर अकेले रहना कौन सिखाएगा?’