राजन शाही के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि कैसे ससुराल में उसका स्वागत हुआ और वो कैसे वहां रह रही है। सोमवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि हर्षवर्धन अक्षरा से कहेगा कि उसे बिरलाओं की लाइफ स्टाइल के हिसाब रहना चाहिए। अक्षरा, मंजरी के साथ सभी को चाय परोसती है, तभी महिमा उन्हें ताना मारते हुए कहती है कि अब मंजरी को अक्षरा का साथ मिल गया है।
आनंद उनसे दिन का प्लान पूछता है, जिसपर मंजरी कहती है कि वो अक्षरा का अनुष्ठान करने का सोच रही है। वो कहती है कि उन्हें गोयनका को भी बुलाना चाहिए। जिसके बाद हर्षवर्धन कहता है कि वो पहले ही शादी के कारण काफी थक चुके हैं और अगर अब बाकी की रस्में करेंगे तो उनका दिमाग भी थक जाएगा। साथ ही महिमा भी कहती है कि उनकी जरूरी मीटिंग है और आनंद कहता है कि वो मीटिंग ऑनलाइन होने वाली है।
तभी पार्थ, अक्षरा और मंजरी को साथ बैठकर नाश्ता करने को कहता है। जैसे ही मंजरी नाश्ते के लिए बैठने लगती है, हर्षवर्धन को ये बात पसंद नहीं आती और वो उसे कुछ लाने को कहता है। ये देख अभिमन्यु अपना नाश्ता छोड़ देता है। ये देख हर्षवर्धन नाश्ते से उठकर चला जाता है। मंजरी उसके पीछे जाती है।
अभिमन्यु को हर्षवर्धन की हरकत अच्छी नहीं लगती और वो उसे कहता है कि उसे मंजरी का सम्मान करते हुए बात करनी चाहिए। जिसपर हर्षवर्धन उसे कहता है कि अभि उसे ना बताये कि उसे अपनी पत्नी से कैसे बात करनी चाहिए।
अभि जवाब में उसे कहता है कि उसने बचपन से देखा कि वो उसकी मां से कैसे बात करता है। ये सुनकर हर्ष गुस्सा हो जाता है और कहता है कि अभि ये नहीं जानता उसे अपने बड़ों से कैसे बात करनी है। इसपर हर्ष कहता है कि आज ये ऐसे बात कर रहा है कल इसकी पत्नी करेगी। तभी वो कहता है कि अक्षरा को इस मामले में घसीटने की जरूरत नहीं है। आनंद को भी ये बात पसंद नहीं आती, तभी शेफाली आकर अक्षरा को कहती है कि ये सब इस घऱ में आम है, उसे आदत डाल लेनी चाहिए। अक्षरा ये सब देखकर परेशान हो जाती है, जिसके बाद अभि उसे खुश करने की कोशिश करता है।