Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक बार फिर से अभिमन्यु और अक्षरा का सेपरेशन हो गया है। इस ट्रैक से फैंस बेहद निराश हैं और मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर Boycott Yeh Rishta Kya Kehlata Hai और NO ABHIRA NO YRKKH ट्रेंड हो रहा है। शो में नील (पारस प्रियदर्शन) के किरदार की मौत हो गई है और सभी लोग इसका दोषी अक्षरा को ठहरा रहे हैं, यहां तक कि अभिमन्यु भी अक्षरा को ही दोषी मान रहा है। इतना ही नहीं आने वाले एपिसोड में दिखाएंगे वो अक्षरा को सीरत की मौत के लिए भी जिम्मेदार मानेगा और कहेगा कि उसी की वजह से आरोही की मां की मौत हुई और वो अकेली रह गई।

अभिमन्यु ने अक्षरा को ठहराया दोषी

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अभिमन्यु (हर्षद चोपड़ा) अक्षरा (प्रणाली राठौड़) पर काफी नाराज होगा, इतना ही नहीं दोनों का तलाक भी हो जाता है। अभिमन्यु अक्षरा को ‘जिद्दी’ कहता है और सभी मौतों के लिए उसकी जिद को जिम्मेदार ठहराता है। वह सारे अतीत को फिर से सामने लाता है। अभिमन्यु, सीरत की मौत के लिए भी उसे जिम्मेदार ठहराएगा वो कहेगी कि उसकी गलती नहीं थी लेकिन वो नहीं मानता है और उस पर भरोसा नहीं करता है। अक्षरा का सब कुछ खोने के कारण दिल टूट गया है, और वो घर छोड़कर चली जाती है।

जय सोनी की होगी शो में एंट्री

शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि अक्षरा घर छोड़कर चली जाती है और बस में बैठ जाती है जहां उसे पता भी नहीं होता है कि उसे कहां जाना है। जय सोनी उसकी टिकट के पैसे देता है और उसे समझाता है कि सब अच्छा होगा। शो में जय सोनी की एंट्री से फैंस एक्साइटेड हैं और चाहते हैं कि अक्षरा और जय सोनी के किरदार के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो जाए, क्योंकि अभिमन्यु की हरकतों से फैंस नाराज हैं।

‘गुम है किसी के प्यार में’ का सस्ता वर्जन मत बनाओ इसे- फैंस

शो में जिस तरह का ट्रैक चल रहा है फैंस को डर है कहीं शो में गुम है किसी के प्यार में वाला ट्रैक न शुरू कर दें। जैसे सई के जाने के बाद विराट पाखी से शादी कर लेता है और देवर-भाभी का रोमांस शुरू हो जाता है वैसे ही कहीं ऐसा न हो कि अक्षरा के जाने के बाद अभिमन्यु आरोही से शादी कर ले और अक्षरा लौटकर जब आए तो उसका दिल टूट जाए।

ऐसा ही कुछ नायरा और कार्तिक के वक्त भी हुआ था, जब दोनों अलग हो गए थे और कार्तिक की शादी वेदिका से हो गई थी।