शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपना काम निपटा कर शिवांगी जोशी ने दुबई के लिए उड़ान भरी है। YRKKH में नायरा-सीरत के किरदार से शिवांगी जैसे ही फ्री हुईं एक्ट्रेस ने नया अवतार ले लिया है। शिवांगी राजन शाही का शो ‘ये रिश्ता..’ कंप्लीट करने के बाद अब कुछ वक्त के लिए ‘मी-टाइम’ स्पेंड करने दुबई गई हैं। जहां शिवांगी अपनी एक क्लोज फ्रेंड के साथ खूब मस्ती कर रही हैं। शिवांगी ने अपने ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से ढेरों तस्वीरें, स्टोरीज और वीडियोज शेयर किए हैं।

शिवांगी का एक वीडियो इन दिनों ‘काय़रा’ और ‘नायरा’ फैंस में खूब पॉपुलर हो रखा है, जिसमें शिवांगी जेट ब्लैक कलर की ड्रेस में ‘शाका लाका बूम बूम’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। शिवांगी जोशी के इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बताते चलें, शिवांगी जोशी अपनी दोस्त नेहा संग कई सारी तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

अपनी खास दोस्त नेहा आद्विक महाजन के साथ शिवांगी होटल रूम में भी खूब एंजॉय करती दिख रही हैं। एक वीडियो स्टोरी है जिसमें शिवांगी फूड ट्रॉली लेती जाती दिख रही हैं। नेहा जाने-माने टीवी कलाकार आद्विक महाजन की पत्नी हैं।

नेहा पेशे से एक सेलेब स्टाइलिस्ट हैं। नेहा और शिवांगी काफी पुराने दोस्त हैं। ये रिश्ता खत्म होते के साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी दोस्त नेहा के साथ इस प्लान को फिक्स किया था और अब दोनों दुबई में एंजॉय कर रही हैं।

बता दें, मेकर्स ने YRKKH में लंबा लीप लिया है जिसके बाद अब कार्तिक-नायरा/सीरत का ट्रैक खत्म कर दिया गया है। ये रिश्ता के फैंस इस बात से काफी उदास हैं, लेकिन एक्साइटेड भी हैं। क्योंकि अब कहानी में नया चैप्टर शुरू हो चुका है।

ये रिश्ता के सेट पर आखिरी दिन शिवांगी जोशी काफी इमोशनल भी हो गई थीं। तो वहीं शो मेकर राजन शाही भी शिवांगी को फेयरवेल देते हुए काफी भावुक नजर आए। सेट पर ‘ये रिश्ता’ की टीम के लिए माहौल इतना भावुक कर देने वाला था कि शो प्रोड्यूसर राजन शाही भी क्रू के आगे अपने आंसू नहीं रोक पाए और रोने लगे।

शिवांगी जोशी के फेयरवेल से जुड़ी ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें मेकर्स को केक खिलाते हुए शिवांगी अपने आंसू पोंछतीं नजर आई थीं।