Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 August Preview/Written Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है। यह शो टीवी का सबसे पसंदीदा और टीआरपी चार्ट पर लगातार अच्छा परफॉर्म करने वाला शो है। इस शो के दर्शक कार्तिक-नायरा के मिलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार पांच सालों के बाद नायरा-कार्तिक के मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड की कुछ तस्वीरों को शो के फैन क्लब द्वारा शेयर किया गया है। तस्वीरों को देखने के बाद दर्शक कायरा के मिलन को देखने के लिए उतावले हैं।

शो में बीते दिनों आपने देखा कि नायरा कायरव की सर्जरी को लेकर काफी परेशान होती है। हालांकि अंजाने में सही उसकी मदद के लिए कार्तिक सामने आता है। शो के नए ट्रैक में दिखाया गया कि नायरा की मदद करने के लिए कार्तिक अपनी शादी छोड़कर निकल जाता है। लेकिन अब नायरा-कार्तिक का मिलन आखिरकार हॉस्पिटल में होने जा रहा है।

https://www.instagram.com/p/B07Qma7hpLw/

शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नायरा हॉस्पिटल के एक चैंबर में लॉक हो जाएगी। जिसकी मदद करने के लिए कार्तिक सामने आता है। कार्तिक को लगता है कि वह कायरव की मां टीना की मदद कर रहा है। हालांकि गैस रूम में नायरा की हालत बिगड़ जाती है, जिसके कारण कार्तिक उसे फौरन डॉक्टर के पास लेकर जाता है। जहां पर डॉक्टर नायरा का इलाज शुरू करते हैं। इसके बाद कार्तिक-नायरा इमोशनल होकर सीन देते हुए भी नजर आएंगे।

https://www.instagram.com/p/B03dPMGB4DL/

हाल ही में शिवांगी जोशी (नायरा) और मोहसिन खान (कार्तिक) शो के 900 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाते हुए नजर आए थे। सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स ने जश्न की तस्वीरों को भी शेयर किया था। वहीं दूसरी ओर कार्तिक-नायरा के मिलन का प्रोमो वीडियो YouTube पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)