Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest episode Online Watch: स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में आने वाले नए मोड़ दर्शकों का उत्साह बरकरार रखते हैं। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि कार्तिक-नायरा की बढ़ती नजदीकियों से वेदिका को जलन हो रही है। कायरा की लाइफ में वेदिका के आने से शो के फैन्स परेशान हैं। वहीं ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक-वेदिका की लाइफ से जल्द ही नायरा हमेशा के लिए चली जाएगी। नायरा की कार्तिक की लाइफ से जाने के ट्विस्ट को लेकर दर्शक उत्साहित और हैरान हैं।
खबरों की मानें तो शो में दिखाया जाएगा कि वेदिका कार्तिक के साथ उसकी शादी को खराब करने का पूरा दोष नायरा पर मढ़ती है। वेदिका परिवार वालों से अपने अधिकार के लिए कहती है। वह कार्तिक के करीब आने के लिए कायरव को इस्तेमाल करने का आरोप नायरा पर लगाती है। इस बात से नायरा परेशान हो जाती है और वह वेदिका से माफी मांगती है और वेदिका से वादा करती है कि वह जल्द ही इस घर को छोड़कर चली जाएगी।
वहीं शो में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामे का तड़का लग रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि अखिलेश और लीजा के रिश्ते का सच सामने आ गया है। अखिलेश के अफेयर के बारे में जानकर पूरा गोयंका परिवार शॉक्ड है और वहीं दादी अखिलेश को चांटा जड़ देती हैं। कार्तिक-नायरा को एक साथ देखकर वेदिका खुश नहीं है और उन्हें अलग करने का तरीका सोचती है। कार्तिक को लेकर वेदिका नायरा को ताना भी सुनाती है।
