Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Serial Update: स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स सीरियल में इन दिनों नए ट्विस्ट्स लाने की तैयारी में हैं। धारावाहिक में इससे पहले दिखाया गया है कि 5 साल के लीप के बाद कार्तिक और नायरा की राहें जुदा हो गई हैं। यहां तक की गोयंका परिवार नायरा के जिंदा होने की बात से भी अंजान है। वहीं, नायरा गोवा में अपने बेटे कायरव के साथ रहती है। हालांकि, सीरियल के नए प्रोमो के अनुसार नायरा-कार्तिक का मिलन जल्द ही होगा।

इस प्रोमो में कार्तिक और कायरव साथ खेलते हुए दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ नायरा सोचती है कि उन दोनों को अलग हुए 5 साल 6 महीने और 4 दिन हो गए हैं। अगले ही सीन में नायरा और कायरव गाड़ी से गोयंका हाउस पहुंचते हैं और नायरा उम्मीद करती है कि कार्तिक इतने साल दूर रहने पर उसे माफ कर दे।

प्रोमो में गोयंका हाउस फूलों से सजा हुआ दिख रहा है जिसे देखकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि नायरा कार्तिक और वेदिका के शादी के दौरान पहुंचेगी। हालिया एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि सुहासिनी गोयंका को दिल का दौरा पड़ने के अस्पताल में भर्ती किया गया था। अपनी दादी की जान बचाने के लिए और परिवार से बढ़ते दबाव के कारण कार्तिक न चाहते हुए भी वेदिका से शादी के लिए राजी हो गया। कार्तिक इतने सालों बाद भी नायरा की यादों से खुद को बाहर नहीं निकाल पाया है और इसी बात की चिंता से सुहासिनी गोयंका की हालत बिगड़ गई।

अब देखना दिलचस्प होगा कि नायरा जिंदा होने का सच जानने के बाद क्या वेदिका से शादी करेगा कार्तिक। नायरा और कायरव को देखकर कैसे बिहेव करेगा गोयंका परिवार। जानने के लिए देखते रहे ये रिश्ता क्या कहलाता है सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर।