Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 August Preview/Written Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में इन दिनों ड्रामैटिक मोड़ आया है। शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि कार्तिक ने नायरा से बदले की आग में हमेशा के लिए अलग होने का फैसला ले लिया है। वहीं दूसरी ओर कायरव जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। नायरा भी गोयंका परिवार के सामने आ गई है, जिसे देखकर लोग शॉक्ड हैं।
शो के आज महाएपिसोड में दिखाया जाएगा कि कायरव के दिल ही सर्जरी होने जा रही है। तभी अचानक से ऑपरेशन थियेटर से डॉक्टर बाहर आती हैं। डॉक्टर से नायरा पूछती है कि सबकुछ ठीक है न? जिसके बाद डॉक्टर कुछ ऐसा बताती है कि नायरा घबरा जाती है। नायरा बाहर कार्तिक से बात करने के लिए जाती है तो वह उसे वेदिका के साथ देखती है। वेदिका के साथ कार्तिक को देखकर नायरा हैरान रह जाती है। वेदिका से कार्तिक नायरा को अपनी पूर्व पत्नी कहकर मुलाकात कराता है।
कार्तिक हॉस्पिटल में आकर बेटे कायरव के बारे में पूछता है। जिसके बाद गुस्से से लाल कार्तिक नायरा से कहता है कि उसके बेटे को कुछ हुआ तो वह उसका ऐसा रूप देखेगी, जिसे आज तक उसने देखना तो दूर सोचा भी नहीं होगा।
वहीं सोमवार को शो में दिखाया जाएगा कि सर्जरी के दौरान कायरव की हालत बिगड़ जाएगी। डॉक्टर इंजेक्शन लगाने ही वाली होती है कि इंजेक्शन नीचे गिर जाता है। बेटे की बिगड़ती हालत को देखकर कार्तिक-नायरा रोने लगते हैं और एक-दूसरे के गले लग जाते हैं। ऐसे में दर्शकों के मन में सवाल है कि क्या कायरव हार जाएगा जिंदगी से जंग? क्या कायरव के कारण कार्तिक-वेदिका फिर से हो जाएंगे अलग? क्या बेटे के कारण कार्तिक-नायरा की जिंदगी में आयेगा नया मोड़?

