Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 August Preview/Written Episode: स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों को पसंद आ रहा है। शो के मेकर्स हर हफ्ते दर्शकों के लिए हैरानी भरे ट्विस्ट एंड टर्न्स लाते हैं। ऐसे में आने वाले वीक में शो में रोमांचक मोड़ आने वाला है। नायरा-कार्तिक के बीच की नजदीकियां कम होने की बजाए अब और बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को शो में दादी का एक फैसला नायरा, कार्तिक और कायरव की जिंदगी में तूफान ला देगा।

26 अगस्त को शो में दिखाया जाएगा कि नायरा कहती है कि उसे कोई दिक्कत नहीं है कि गोयंका परिवार के लोग उससे मिले, क्योंकि वह लोग भी उसके अपने हैं। वहीं दूसरी ओर दादी कहती हैं कि कायरव अब उनके परिवार के साथ रहेगा। तभी नक्श कहता है कि नायरा और कायरव अब उसके साथ रहेंगे। तभी दूसरी ओर दादी कहती हैं कि कायरव को न तो किट्टू छोड़ पाएगा और न ही हम।

https://www.instagram.com/p/B1fTFLxBPTY/

23 अगस्त को आपने देखा कि नायरा अपने भाई नक्श को राखी बांधने के लिए सिंघानिया हाउस जाती है। सिंघानिया हाउस में वॉचमैन नायरा को जाने से रोकता है। तभी नक्श उसे घर के अंदर आते देखता है तो कहता है कि वह अब क्यों आई है। नायरा वॉचमैन से कहती है कि वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए आई है। ऐसे में नक्श कहता है कि क्या उसे राखी की याद पांच सालों के बाद आई है। तभी बाहर भाभी मां और परिवार के अन्य लोग बाहर आ जाते हैं। इस दौरान नायरा-नक्श काफी इमोशनल होते हैं।

https://www.instagram.com/p/B1h1eGfBH7l/

वहीं शो का एक नया प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। इस प्रोमो में नायरा कार्तिक को कायरव गोयंका परिवार में ले जाने के लिए फटकार लगाती है। वीडियो में दिखाया गया है कि कायरलव गोयंका हाउस में जन्माष्टमी सेलिब्रेट कर रहा होता है। तभी कायरव को लेने के लिए नायरा वहां पर पहुंच जाती है और कहती है कि उसकी हिम्मत कैसे हुई कायरव को गोयंका हाउस में लाने की।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)