Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का पसंदीदा शो में से एक है। यह शो पिछले 15 साल से चल रहा है और अभी इसमें चौथे जनरेशन की कहानी देखने को मिल रही है। सबसे पहले शो में अक्षरा और नैतिक की कहानी देखने को मिली, जिनके किरदार हिना खान और करण मेहरा ने निभाए थे। इसके बाद शो में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान आए।
इन दोनों ने नायरा और कार्तिक का किरदार निभाया। फिर तीसरे जनरेशन में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की जोड़ी देखने को मिली। अब चौथी जनरेशन में समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित दिखाई दे रहे हैं। इनकी जोड़ी को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर शिवांगी जोशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह समृद्धि-रोहित को ‘नानी’ बनकर आशीर्वाद दे रही हैं।
सेट पर आईं शिवांगी जोशी
बता दें कि राजन शाही हर साल शो के सेट पर बप्पा का स्वागत करते हैं और इस दौरान सेट पर सभी कास्ट और क्रू मौजूद रहते हैं। शिवांगी भी हर साल इसमें हिस्सा लेती हैं और इस बार भी वह सेट पर नजर आईं, जहां समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित भी मौजूद थे। ऐसे में सभी ने मीडिया से भी बात की। इस दौरान जब शिवांगी को ‘नानी’ कहा तो उन्होंने समृद्धि-रोहित को अपना आशीर्वाद भी दिया।
फैंस को पसंद आया वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के सभी फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि पैरेलल वर्ल्ड में नानी को उसकी नातिन मिल गई। वहीं दूसरे ने लिखा कि यह प्यारा है यार।
शो में आने वाला है ये ट्विस्ट
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अभी के एपिसोड की बात करें, तो इस समय देखने को मिल रहा है कि अभीरा और अरमान की शादी की तैयारी चल रही है। वहीं, मनीष को यह पता चल जाता है कि अभीरा अक्षरा की ही बेटी है और वो उसके पर नानू है। हालांकि, अब देखना यह होगा कि कैसे इस बारे में वह बाकी परिवार वालों को बताते हैं और यह सच जानने के बाद रूही क्या करती हैं।
