स्टार प्लस का धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों टीवी की दुनिया में खूब धमाल मचा रहा है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे धमाके हो रहे हैं, जिन्होंने शो को दर्शकों से बांधकर रखा है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि आरोही, महिमा के साथ सर्जरी में शामिल होने के लिए घर से निकल जाती है। उसे रोकने के लिए अक्षरा उसके पीछे-पीछे जाती है। लेकिन रास्ते में ही वह गंभीर हादसे का शिकार हो जाती है। उसे इलाज के लिए बिरला अस्पताल लाया जाता है।
अक्षरा को ऑपरेशन थिएटर में गंभीर हालत में देखकर अभिमन्यू बिल्कुल हैरान रह जाता है। वह कुछ कर पाने या सोच पाने की हालत में नहीं रहता। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि चोट अक्षरा के गले पर लगती है, जिससे उसकी आवाज जाने का खतरा बढ़ जाता है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दिखाया गया कि अक्षरा की हालत देख अभिमन्यू कांपने लगता है। ऐसे में उसके साथ मौजूद डॉक्टर महिमा को बुलाने जाती है और उसे बताती है कि अक्षरा का एक्सीडेंट हो गया है और अभिमन्यू ऑपरेशन नहीं कर पा रहा है।
यह बात सुनकर महिमा तुरंत ऑपरेशन थिएटर में पहुंचती है। वह अभिमन्यू को समझाती है कि अपने प्यार की खातिर उसे अक्षरा का ऑपरेशन करना ही होगा। दूसरी ओर उसकी हालत और बिगड़ती चली जाती है। हालांकि अभिमन्यू किसी तरह से हिम्मत बांधता है और ऑपरेशन शुरू करता है। अक्षू के साथ हुए हादसे की जानकारी गोयनका परिवार को भी मिल जाती है।
वे लोग तुरंत अस्पताल पहुंचते हैं। वहीं हर्ष, आरोही और अन्य लोग मोबाइल के जरिए अक्षरा का ऑपरेशन देखते हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रीव्यू वीडियो भी खूब सुर्खियों में है, जिसमें दिखाया गया कि अक्षू के ऑपरेशन के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ कि अभिमन्यू और महिमा हैरान रह गए। दूसरी ओर आरोही की आंखें भी फटी की फटी रह गईं। इस बात को लेकर माना जा रहा है कि कहीं अभिमन्यू की एक गलती से अक्षरा की आवाज न चली गई हो।