Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों टीवी की दुनिया पर खूब धमाल मचा रहा है। आए दिन शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसने दर्शकों को शो से बांधा हुआ है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि अक्षरा कहीं गुम हो जाती है, जिसे ढूंढने के लिए अभिमन्यू उसके पीछे-पीछे निकल पड़ता है। वह जंगलों में भी उसे तलाशता है और हार मानकर भवगान के सामने गिड़गिड़ाने लगता है। तभी उसे अक्षरा की आवाज सुनाई देती है।

लेकिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जुड़े ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होने वाले हैं। दरअसल, शो में अक्षरा और अभिमन्यू फिर से एक साथ आ जाएंगे, दूसरी और आरोही को झटका लगने वाला है। इससे जुड़े शो के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यू अक्षरा को ढूंढने के लिए निकल पड़ता है। जब यह बात आरोही को पता चलती है तो वह नाराज होने लगती है। हालांकि दूसरी ओर वह अक्षरा और अभिमन्यू की तस्वीर भी ढूंढने में लगी होती है, जिससे उसका सच अभिमन्यू को पता न चल पाए। आरोही के साथ-साथ हर्ष भी उस तस्वीर को ढूंढने की कोशिश करता है।

इससे इतर अभिमन्यू को अक्षरा मिल जाती है और वह उसे गले से लगा लेता है। अभिमन्यू से मिलने के बाद अक्षरा अपने दादाजी यानी मनीष गोयनका से फोन पर बात करती है। इसी बीच मनीष के छोटे भाई अखिलेश बताते हैं कि शहर की तरफ आने का एक ही रास्ता है। लेकिन उस रास्ते पर बना पुल टूट चुका है और इन दोनों को वहीं पर रुकना पड़ेगा।

अभिमन्यू और आरोही को जंगलों में एक घर मिल जाता है, जहां वह ठहरने का फैसला करते हैं। अब शो में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यू, अक्षरा से उसकी दिल की बात जानने की कोशिश करता है और पूछता है, “कह दो कि तुम मुझसे प्यार करती हो।” अभिमन्यू की बातें सुन अक्षरा अपने आपको रोक नहीं पाती और आई लव यू कह देती है। वहीं नील, आरोही से कहता है, “अक्षरा भाई को तुमसे नहीं छीनने वाली, लेकिन ्गर कुछ हो भी गया तो तुम क्या करोगी।”