Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस वक्त दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। टीआरपी की रेस में भी शो तेजी से आगे दौड़ लगा रहा है। शो में अब नया टर्न आने वाला है। कार्तिक और नायरा को बिछड़े हुए 5 साल बीत चुके हैं। लेकिन अब इन दोनों के मिलन की घड़ी आने वाली है। कार्तिक नायरा के मिलने की उम्मीद है उनका बेटा। जी हां, अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक और नायरा की मुलाकात बेहद दिलचस्प होने वाली है।

हाल ही में इस शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिखाया जाता है कि कार्तिक और नायरा के बेटे का जन्मदिन उसी दिन है जब कार्तिक का बर्थडे होता है। कार्तिक अपना जन्मदिन अपने घरवालों के साथ मनाता है वह भी बिना इंट्रस्ट के। तो वहीं नायरा अपने बच्चे का जन्मदिन मना रही होती है। ऐसे में हिंट दिया जाता है कि अब इस परिवार के मिलने का वक्त हो चला है। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस बेहद खुश हैं। कार्तिक-नायरा की जोड़ी को वैसे ही खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में कार्तिक नायरा की मुलाकात उनके बेटे के जरिए खास मोमेंट पर होगी। दोनों की राहें इस बीच फिर एक साथ मिलेंगी।

लेकिन शो में एक ट्विस्ट भी आएगा। कार्तिक नायरा और उनका बेटा मिलेंगे, लेकिन इतनी आसानी से नहीं। कुछ फैंस अंदाजे लगा रहे हैं कि पहले कार्तिक और नायरा का बेटा अंजाने में दोस्त बन जाएंगे। इसके बाद एक दिन आएगा जब कार्तिक और नायरा की मुलाकात होगी। बस उसी वक्त एक ट्विस्ट और होगा जो दर्शकों का बेसब्री से इंतजार कर रहा होगा।


बताते चलें, शो में दिखाया जाता है कि कार्तिक और नायरा 5 साल पहले अलग हो चुके हैं। कार्तिक नायरा पर शक करता है जिस वजह से उनके रिश्ते की बुनियाद हिल जाती है। उसी वक्त नायरा प्रेगनेंट होती है। इस बारे में कार्तिक को कुछ पता नहीं होता। इसके बाद अब कार्तिक को पता चलेगा कि उसका एक बेटा भी है। दर्शक इस सीन को देखने के लिए काफी उतावले हैं कि कब वह कार्तिक नायरा को साथ में देख पाएंगे। फिलहाल शो में इस पल को देखने के लिए इंतजार करना होगा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)