Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview: स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस वक्त हाई वॉल्टेज ड्रामा चल रहा है। शो में कार्तिक और गोयंका परिवार के सामने नायरा का वो सच सामने आने वाला है जिसे वह पिछले 5 सालों से छिपा रही है। इस बीच गोयंका परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है। शो में दादी की मौत होने वाली है। दादी मरने से पहले अपने पोते का मुंह देखना चाहती थी।
नायरा भी दादी की इस ख्वाहिश के बारे में जानती है। लेकिन अब जब दादी मर जाएगी, तो नायरा को बहुत बुरा मेहसूस होगी। उसके मन में खयाल आएगा कि दादी की आखिरी इच्छा को तो वह पूरा नहीं कर पाई लेकिन वह आखिरी दर्शनों के लिए अपने बेटो को दादी के पास जरूर ले जाएगी।
तो दूसरी तरफ कार्तिक पूरी तरह से टूट चुका है क्योंकि एक-एक कर सभी उसकी जिंदगी से जा रहे हैं। लेकिन आने वाले एपिसोड में जब नायरा बेटे को लेकर दादी के दर्शनों के लिए पहुंचेगी तो नायरा और कार्तिक का आमना-सामना होगा।
ऐसे में ये सीन काफी इंट्रस्टिग होने वाला है। शो में कार्तिक और नायरा जब मिलेंगे तो क्या होगा? क्या कार्तिक और नायरा एक दूसरे के गले लग कर फूट-फूट कर रोएंगे? क्या होगा जब कार्तिक अपने बेटे को 5 साल बाद देखेगा? इस शो के फैंस इस एपिसोड को देखने के लिए बेताब हैं।
बता दें, कार्तिक और नायरा के बीच काफी सारी गलतफहमियां पैदा हो गई थीं। कार्तिक ने नायरा पर आरोप लगाया था कि वह किसी और के साथ रात बिता कर आई है। इसी के बाद से नायरा ने अपनी सेल्फरिस्पेक्ट के चलते अपनी राहें कार्तिक से अलग कर ली थीं। कार्तिक और नायरा एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। इस बीच वह एक दूसरे के खयालों में भी खोए हुए दिखाई दिए थे।
ऑडियंस अब एक बार फिर से कार्तिक-नायरा को साथ में देखना चाहती है। कार्तिक नायरा के बीच रोमांटिक पलों को देखना फैंस बहुत पसंद करते हैं ऐसे में ये जोड़ी टीवी की पॉपुलर जोड़ियों में से एक बेस्ट जोड़ी मानी जाती है।