Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Preview Episode 26 Feb 2020: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में गोयंका परिवार पर बड़ी मुसीबत आ गई है। लव कुश को कैसे बचाया जाए, हरकोई यही सोच रहा है। लेकिन नायरा और कार्तिक ने ठान ली है कि त्रिशा के गुनहगारों को सजा दिलवारकर रहेंगे। अब ऐसे में लव कुश के खिलाफ कार्तिक नायरा के हाथ बड़ा सबूत लगने वाला है। लव कुश का वकील और अभिषेक का पिता काला कोट पहन कर गुनहगारों को बचाने की कोशिशों में जुटा है और सोचे बैठा है कि कार्तिक नायरा ये केस हार जाएंगे। जबकि अब कहानी का रुख मुड़ने वाला है। लव कुश के काले कारनामे उनके ही मोबाइल में कैद हैं, वही नायरा और कार्तिक सबूत के तौर पे कोर्ट में पेश करेंगे।
अब देखना ये काफी दिलचस्प होगा कि कार्तिक नायरा सबूत तक पहुंचेंगे कैसे? क्या अपने ही घर में वह चोरी छिपे दाखिल होंगे? क्योंकि घर से तो निकाल दिए गए हैं कार्तिक नायरा। साथ ही दादी और कार्तिक के पिता नहीं चाहते कि घर के चश्मोचिरागों (लव कुश) पर कोई मुसीबत आए।
लव कुश को बचाने के लिए तो कार्तिक के पिता ने उन्हें त्रिशा का बयान बदलवाने की कीमत भी देने का ऑफर दिया। नायरा और कार्तिक ने इस ऑफर को सिरे से नाकार दिया। इधर त्रिशा दुखी है कि उसकी वजह से नायरा और कार्तिक को सजा मिली और उन्हें गोयंका हाउस छोड़कर आना पड़ा। वहीं कार्तिक और नायराके बेटे कायरव ने उनके साथ जाने से मना कर दिया। कार्तिक नायरा ने उसे बहुत समझाया लेकिन कायरव अपने दादा के गले से चिपक गया। ऐसे में नायरा कार्तिक को उसे छोड़कर जाना पड़ा।
हालांकि कायरव अकेले में रोता नजर आया कि उसे अपने माता पिता की याद आ रही है। इधर लव कुश के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए गोयंका हाउस में खिड़की के जरिए एंटर हुए कार्तिक नायरा का मन कर जाता है कि वह सोए हुए कायरव को एक झलक देखलें, सबूत वह जाते हुए ले लेंगे।
अब कायरव को देखने के चक्कर में कार्तिक नायरा फंस जाते हैं। कायरव के रूम में पहुंचे कार्तिक नायरा को भाभी पकड़ लेती है। तभी पीछे से दादी आती है औऱ कहती है यहां क्या कर रहे हो तुम। इसके बाद जैसे तैसे वह दादी से बचते हैं क्योंकि भाभी सामने खड़ी होती हैं। अब आगे क्या होगा शो में? क्या कार्तिक नायरा को वो सबूत मिलेगा जिससे वह लव कुश को सजा दिलाएंगे। जानने के लिए पढ़ें ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपडेट्स।

