शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा बहुत ही मुश्किल दौर से गुजरने वाली है। एक तरफ अभिमन्यु का प्यार और दूसरी तरफ बहन आरोही, जिसकी खुशी के लिए अक्षरा कुछ भी कर सकती है। लेकिन अभि तो अक्षरा से प्यार करता है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अभिमन्यु अक्षरा को फोन कर बताता है कि वह उसके घर उसका हाथ मांगने आ रहा है।

यहां सब साफ है। लेकिन आरोही मन में गलती पाल लेती है कि अभि का रिश्ता उसके लिए आया है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि जब गोयनका हाउस से वापस जाएगा तो उसके जाते ही सभी खुशी मनाने लगेंगे। आरोही अपनी गलतफहमी में खुश होगी। वहीं बाकी लोग अक्षरा की खुशी में खुश होंगे।

जो आरोही कभी भी अक्षरा का हाथ नहीं थामती और उसे सौतेली बहन समझती है, वह अक्षरा का हाथ पकड़ कर डांस करेगी। अक्षरा को ये सब बहुत अच्छा लगेगा। डांस करते करते अचानक जब अक्षरा आरोही के मुंह से अभिमन्यु का नाम सुनेगी तो वह दंग रह जाएगी। ये सुनते ही अक्षरहा अचानक जमीन पर गिर पड़ेगी। जिसके बाद वह सदमे में आ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अभिमन्यु अपने घर पहुंचेगा तो बिरला परिवार बहुत खुश होगा और अभि का स्वागत करेगा। सभी अभि को मस्ती में छेड़ेंगे।

अभि ने जिसे पसंद किया है वो अक्षरा है इस बात से सब बेखबर लोग आरोही को बिरला खानदान की बहू बनाने का सपना देख रहे होंगे। लेकिन बिरला परिवार की बड़ी बहू को सब पता होगा कि क्या चल रहा है और अभि आरोही को नहीं बल्कि अक्षरा को चाहता है।

बता दें, धनतेरस पर अभिमन्यु बिरला खुद गोयनका परिवार में उनकी बेटी का हाथ मांगने पहुंचा था। हालांकि अक्षरा के भाई कायरव ने तो अभिमन्यु से सीधा सवाल भी किया कि वह किसके रिश्ते के लिए आया है आरोही या अक्षरा? इस पर जब अभिमन्यु सबके सामने जवाब देने लगता है तभी दादी उसकी बात काट देती है जिसकी वजह से मामला और उलझ जाता है। अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि ये कन्फ्यूजन सगाई वाले दिन तक खिंचती चली जाएगी।