Yeh Rishta Kya Kehlata HaI Upcoming Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त फैंस का दिल टूटा हुआ है क्योंकि उनकी फेवरेट नायरा की मौत हो गई है। ऐसे में शो में अब वो दोबारा दिखेंगी या नहीं इसको लेकर अभी भी फैंस के मन में सवाल है। फिलहाल शो में दिखाया जा रहा है कि नायरा की शोक सभा में पूरा परिवार बैठा है लेकिन शोक सभा से कार्तिक और बच्चे अक्षू और नायरा तीनों गायब हैं। परिवार बेहद दुखी है क्योंकि कार्तिक पूरी तरह से अपना आपा खो चुका है।
वह खुद को कमरे में बंद कर लेता है। वहीं कायरव अपने पापा के कमरे के बाहर बहन अक्षू को हाथ में लिए वेट करता है कि कह उसके पापा गेट खोलेंगे। बहन को गोद में लेकर वह रोता है और पापा से कहता है कि प्लीज पापा दरवाजा खोलो। कमरे के अंदर कार्तिक तोड़फोड़ मचाता है तभी वो टेडी-बीयर गिरता है जिसमें जाते वक्त नायरा ने अपनी आवाज रिकॉर्ड की थी।
टेडी में से नायरा की आवाज बाहर निकलती है और कार्तिक नायरा की आवाज सुनकर बहुत रोता है। कमरे के बाहर कायरव भी सुनता है और रोता है तभी कायरव के दादू आ जाते हैं और बच्चों को चुप कराते हैं। आने वाले एपिसोज में दिखाया जाएगा कि कार्तिक आधी रात में कार लेकर उसी स्पॉट पर पहुंचता है जहां नायरा गिरी थी।
वह भी उसी खाई में गिरने पहुंचता है तभी उसे वहां नायरा की आवाज आती है। नायरा सफेद सूट में उसे नजर आती है जो उसे उसका कर्तव्य याद दिलाती है। वह याद दिलाती है कि अक्षरा और कायरव उसका इंतजार कर रहे हैं। क्या कार्तिक खुद को धैर्य बंधाएगा और अब घर लौट आएगा? क्या कार्तिक अपने बच्चों की परवरिश बिना नायरा के कर पाएगा?
सोशल मीडिया पर नायरा की मौत के बाद फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं और अब वो अक्षरा यानी अक्षू के बड़े होने का इंतजार कर रहे हैं। फैंस को ऐसी उम्मीद है कि शायद मेकर्स नायरा की बेटी अक्षरा के रूप में वापस शिवांंगी जोशी की एंट्री कारएंगे! ये तो खैर वक्त ही बताएगा कि अब शो में मेकर्स क्या नया ट्विस्ट लाएंगे।