TV Adda: छोटे पर्दे के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभी तक कई स्टार्स काम कर चुके हैं और हर किसी ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। शो में कई जोड़ियां देखने को मिली, जिन्हें लोगों से खूब प्यार मिला। इसके तीसरे जनरेशन में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की ने काम किया था। दोनों ने शो में अभिमन्यु और अक्षरा का किरदार निभाया।
इनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी। यहां तक कि शो छोड़ने के बाद भी लोग दोनों को साथ देखना पसंद करते हैं। अब प्रणाली और हर्षद को लेकर काफी समय से ये खबर आ रही है कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। ऐसे में खुद एक्ट्रेस ने इसकी सच्चाई बताई है।
एक्ट्रेस को आ रहे हैं कॉल्स और मैसेज
हाल ही में प्रणाली ने टेली टॉक से बात करते हुए अपनी और हर्षद के शादी की खबरों को गलत बताया है। एक्ट्रेस का कहना है कि फिलहाल उनका शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है। मैं और हर्षद सबसे अच्छे दोस्त हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस से इस तरह की खबरों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा है।
प्रणाली ने बताया कि इन खबरों की वजह से उन्हें कई कॉल्स और मैसेज भी आ रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी क्लियर किया कि वह सिंगल हैं और उनका शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं, उनके पैरेंट्स को भी पता है कि वो और हर्षद दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच कुछ नहीं है।
इस शो में नजर आएंगी प्रणाली
बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाई देने के बाद अब एक्ट्रेस जल्द ही दुर्गा में दिखाई देने वाली हैं। ये शो 16 सितंबर से टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है और इसमें प्रणाली के साथ आशय मिश्रा नजर आने वाले हैं।
वहीं, अगर हम ये रिश्ता क्या कहलाता है शो की बात करें, तो उसमें देखने को मिल रहा है कि अभीरा के सामने सच आ गया है कि वो गोयनका की नातिन हैं। वहीं, शो में उनकी और अरमान की शादी हो रही है। आने वाले एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि अभीरा अपने संगीत में बेहोश होकर गिर जाती हैं। ये देखकर सभी घबरा जाएंगे। वहीं, दादी सा अरमान से पूछेंगी कि क्या घर में नन्हा मेहमान आने वाला है।