Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है। नायरा और कार्तिक की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। टेलीविजन की बेस्ट जोड़ियों में से एक जोड़ी माने जाने वाले इस कपल को इस वक्त शो में जुदाई सहनी पड़ रही है। दरअसल, एक गलतफहमी के चलते कार्तिक और नायरा अलग हो चुके हैं। इस बीच नायरा प्रेगनेंट थी। ऐसे में उसने एक बेटे को जन्म दिया। अब कार्तिको को जब इस बारे में जानकारी होगी तो क्या होगा? नायरा और कार्तिक की अधूरी प्रेम कहानी में यहीं से नया मोड़ आने वाला है।
एक वीडियो प्रोमो इस शो से सामने आया है। प्रोमो में नायरा अपने बेटे से कहती है कि जब उसके पिता की मुलाताक होगी तो आसमान गुलाबी हो जाएगा और इंद्रधनुष निकल आएगा। तभी वीडियो में दूसरी तरफ से कार्तिक अपने बेटे की तरफ तेजी से आ रहा होता है। तो वहीं नायरा देखती ही रह जाती है। अब क्या ये बच्चा नायरा और कार्तिक को एक करेगा? या कार्तिक इस बच्चे को लीगली अपने पास रखने की जिद पकड़ेगा ये तो शो में आगे देखकर ही पता चलेगा। देखे ये प्रोमो:-
इससे पहले एक और वीडियो इस शो से सामने आया था, जिसमें कार्तिक और नायरा सफेद कपड़े पहन समंदर के किनारे रोमांस करते दिख रहे थे। ये एक ‘सपना’ होता है जो कि नायरा देख रही होती है। ऐसे में फैंस नायरा और कार्तिक के बीच की कैमेस्ट्री को इस वक्त काफी मिस कर रहे हैं। हालांकि इस शो के मेकर्स आए दिन ‘सपने’ के रूप में कार्तिक नायरा के बीच लव एंगल शो कर ही देते हैं।
कार्तिक और नायरा की जोड़ी को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में इस वीडियो को देखकर लोग कहते नजर आ रहे हैं- ‘कब इन दोनों की मुलाकात होगी’, हमें भी और कार्तिक और नायरा को साथ देखना है’ तो एक फैन कहता ‘प्लीज कार्तिक और नायरा को अलग मत करो। जल्दी शो में दोनों को साथ ले आओ।’
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)
