शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में क्या ‘नायरा’ की फिर से एंट्री हो रही है? या राजन शाही को शिवांगी जोशी की याद आ रही है? दरअसल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के शो मेकर राजन शाही ने अपने इंस्टा अकाउंट से YRKKH के सेट से कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। खास बात ये है कि तस्वीरों में शिवांगी जोशी ये रिश्ता के एक्टर्स के साथ दिखाई दे रही हैं।
शिवांगी जोशी फोटोज में व्हाइट-ग्रीन शेड वाली शर्ट में नजर आ रही हैं। वहीं फोटो में उनके साथ राजन शाही और ‘ये रिश्ता’ के अक्षरा और अभि भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा सेट से और तस्वीरें जारी की गई हैं जिसमे शिवांगी बाकी क्रू मेंबर्स के साथ पोज देती दिख रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए राजन शाही ने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा। साथ ही उन्हें इस दौरान मोहसिन खान की भी काफी याद आई।
राजन शाही ने अपने पोस्ट में कहा- ‘प्राउड ऑफ यू शिवांगी और तुम्हें मेरी तरफ से हमेशा ऑल द बेस्ट। जब हम ‘डीकेपीएन्स’ ये रिश्ता क्या कहलाता है की फैमिली कुछ इस तरह से पहली बार मिलते हैं। बेस्ट मीट बनती है थू-थू-थू। टीम के अंदर जो म्यूच्वल रिस्पेक्ट है और जो बॉन्ड है वह कॉबिल-ए-तारीफ है। प्राउड ऑफ यू शिवांगी, मोहसिन तुमसे मिलने की चाह है। हर्षद, प्रणाली, करिश्मा थू-थू-थू। प्राउड ऑफ यू। मोहसिन तुम्हारा इंतजार रहेगा और फिर पिक्चर कंप्लीट। कल आज और कल।’
राजन शाही के इस पोस्ट को देख कर इस शो से जुड़े कलाकारों ने भी कमेंट करने शुरू कर दिए। शो में आरोही का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस करिश्मा सावंत ने दिल वाला इमोजी देकर अपना प्यार टीम के प्रति जताया। एक्टर आशीष ने भी ढेरों हार्ट इमोजी भेजे।
बता दें, राजन शाही द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों के बाद से कयास और तेज हो गए हैं कि डायरेक्टर जल्द ही कोई नया शो लाएंगे जिसमें मोहसिन और शिवांगी फिर साथ नजर आ सकते हैं। फिलहाल शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त बहुत ही इंट्रस्टिंग ट्रैक चल रहा है। अक्षरा आरोही में से अभि किसका होगा ये जानना काफी दिलचस्प है।