Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Show: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में हर वीक आने वाले मोड़ दर्शकों को खूब पसंद आते हैं, यही कारण है कि दर्शकों के बीच यह शो जबरदस्त तरीके से हिट है। जहां शो को दर्शकों का प्यार मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर शो का एक चहेता एक्टर शो को अलविदा कह रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक ( मोहसिन खान) के बेटे का रोल अदा करने वाले एक्टर शौर्य शाह अब सीरियल में नजर नहीं आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यंग और टैलेंटेड एक्टर शौर्य को सेट पर भी सभी लोगों का प्यार मिलता है। उन्हें दर्शक भी खूब पसंद करते हैं। हालांकि अब शौर्य शो से हमेशा के लिए विदाई ले रहे हैं। इसके पीछे कारण है उनकी सेहत। लगातार बीमार होने के चलते वह शो छोड़ने के लिए मजबूर हैं।
शौर्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि भी की है। उन्होंने लिखा- ”आज का सबसे मुश्किल पार्ट सभी को गुड बाय कहना है। मैं ये रिश्ता क्या कहलाता है टीम से मिले प्यार का शुक्रगुजार हूं। मैं अपने फैन्स को शुक्रिया कहता हूं जिन्होंने कायरव को खूब प्यार किया। जब तक हम दोबारा नहीं मिले मैं आपको बहुत मिस करूंगा। नायरा दीदी आप मेरी हमेशा फेवरेट रहेंगी, मैं आपको हमेशा मिस करूंगा।”
बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की जोड़ी दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर है। शो में मोहसिन और शिवांगी के बीच की केमेस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आती है। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि नायरा बेटे कायरव का सच बताने के लिए कार्तिक से मिलने का फैसला करती है। हालांकि नायरा उससे मिलने में फेल हो जाती है। ऐसे में दर्शक यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि आखिर क्या होगा जब कार्तिक को पता चलेगी कायरव की सच्चाई?
