Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Nach Baliye 9: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर्स कार्तिक (मोहसीन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) नच बलिए के मंच पर अपने डांस का जलवा बिखेरते नजर आए। शिवांगी ने इस दौरान कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तरह ग्रीन कलर का लहंगा पहना पहना हुआ था। तो वहीं मोहसीन खान ने भी सलमान खान (Salman Khan) की तरह ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी हुई थी।
ऐसे में कार्तिक नायरा फिल्म ‘भारत’ के गाने ‘इश्के दी चाशनी’ में रोमांटिक डांस करते नजर आए। इस गाने में ये रिश्ता क्या कहलाता फेम कपल के बीच की कैमेस्ट्री देखने लायक है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर स्टार प्लस के अकाउंट से ही शेयर किया गया है। वीडियो में कार्तिक और नायरा झूम झूम कर डांस कर रहे हैं। दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
बता दें, कि शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त कार्तिक और नायर बेशक अलग हुए दिख रहे हैं। लेकिन नच के मंच पर कार्तिक नायरा को साथ देख कर ‘कायरा’ फैंस बेहद खुश हो गए। ऐसे में सोशल मीडिया पर कार्तिक नायरा के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद और शेयर कर रहे हैं।
कार्तिक और नायरा के फैंस वीडियो देख बोल रहे हैं-‘वर्ल्ड का बेस्ट कपल, रोमांस से भरा।’ तो किसी ने कहा- ‘काश के कायरा नच बलिए में होते। तो वो ही नच बलिए का ये सीजन जीतते’ । कोई कायरा को ऐसे डांस करता देख बोला- ऑसम परफॉर्मेंस कायरा लव यू बोथ।

