टीवी के नंबर वन सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक बार फिर बड़ा बदलाव होने वाला है। शो में लीप आ रहा है और अब अभि-अक्षरा नहीं, उनकी बेटी की कहानी दिखाई जाएगी। शो का प्रोमो आ चुका है, जिसमें समृद्धि शुक्ला को उनकी बेटी दिखाया है और उसका नाम ‘अभिरा’ है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बिरला नहीं बल्कि गोयनका परिवार कहानी को आगे ले जाने वाला है। अभिमन्यु (हर्षद चोपड़ा) और अक्षरा (प्रणाली राठौड़) आगे इस शो का हिस्सा नहीं होने वाले हैं, इससे दोनों के फैंस खासा नाराज हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में दिखाया जाएगा कि अभि और अक्षरा की मौत हो चुकी है। दिखाया जा रहा है कि अभि और अक्षरा अपनी शादी को लेकर काफी खुश हैं। पुराने कलाकारों में से केवल सचिन त्यागी को अक्षरा के दादा मनीष गोयनका के रूप में बरकरार रखा जाएगा। प्रीति अमीन बड़ी अक्षरा बनकर आ रही हैं। ऐसा लगता है कि मंजरी अभिमन्यु को धोखाधड़ी के मामले में फंसा देगी। फैंस मेकर्स द्वारा शो में समृद्धि शुक्ला को अभीरा नाम दिए जाने से नाराज हैं।

बड़े पापा (मनीष गोयनका) अब अक्षरा और अभिरा के पेरेंट्स होने वाले हैं। पूरे बिरला परिवार को आने वाले समय में नहीं दिखाया जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि एक बार फिर नैतिक और अक्षरा जैसी कहानी शुरू होगी।

लीप के साथ शो 9 नवंबर से शुरू होने वाला है। प्रोमो की शुरुआत अभिरा से होती है और वह अपने माता-पिता (अभि और अक्षरा) की तस्वीर देखकर कहती है कि अपनी मां की तरह वकील बनूंगी। इसके बाद उसे सिग्नल पर फोन हाथ में लेकर दिखाया जाता है, इसपर पुलिस वाला कहता है, “मैडम जी सिग्नल पर फोन पर बात करना गैरकानूनी है। वह कहती है ‘सॉरी सर। कॉल रिसीव नहीं कट ही कर रही थी। वैसे आपने हेलमेट नहीं पहना।’ अभिरा को अपनी मां से बात करते हुए दिखाया गया है, हालांकि उसकी मां का चेहरा नहीं दिखाया है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी का सबसे लंबा चलने वाला सीरियल है। जो साल 2009 में शुरू हुआ था। उस वक्त हिना खान और करण मेहरा को अक्षरा और नैतिक दिखाया गया था। इसके बाद शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की कहानी दिखाई गई थी। शिवांगी जोशी नायरा और मोहसिन को कार्तिक के किरदार में दिखाया गया था। इसके बाद प्रणाली राठौड़ और हर्षद ने शो में मुख्य किरदार निभाये और अब शो नया मोड़ लेने वाला है।