Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 August Preview/Written Episode: स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में आने वाले हर वीक ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों का उत्साह बरकरार रखते हैं। लंबे वक्त से कार्तिक-नायरा के मिलन का इंतजार कर रहे फैन्स का दिल टूट गया है। दरअसल नायरा से मिलने के बाद भी कार्तिक ने वेदिका संग सात फेरे ले लिए हैं। ऐसे में अब दर्शकों के मन में सवाल है कि आखिर वेदिका-कार्तिक की जिंदगी का नया मोड़ क्या कायरव और नायरा की लाइफ में लाने वाला है कोई तूफान?
शो में आज दिखाया जाएगा कि कार्तिक-नायरा पांच सालों के बाद मिलने के बावजूद भी एक नहीं हो पाते हैं। कार्तिक ने बदले की आग में जलकर वेदिका संग शादी रचा ली है। वहीं नायरा के जिंदा होने का सच जानकर कार्तिक को सदमा लगा है। नायरा अब कार्तिक के परिवार वालों के सामने आने का भी फैसला करती है। ऐसे में नयारा गोयंका हाउस आती है, जहां पर उसे लोग देखकर शॉक्ड रह जाते हैं। गोयंका परिवार के लोगों को कार्तिक का बेटा कायरव है, इसकी भी सच्चाई पता चलती है।
शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वेदिका और नायरा की मुलाकात होती है। कार्तिक आनन-फानन में कायरव को देखने के लिए हॉस्पिटल भागता है। कार्तिक का पीछा करते हुए वेदिका भी वहां पहुंच जाती है। हॉस्पिटल में वेदिका-नायरा का सामना होने पर कार्तिक नायरा को अपनी एक्स वाइफ बताकर वेदिका से परिचय कराता है। वेदिका नायरा को जिंदा देखकर हैरान रह जाती है। इसके अलावा नायरा को कार्तिक कहता है कि वेदिका अब उसकी वर्तमान पत्नी है। कार्तिक की बात सुनकर नायरा को सदमा लगता है।
अब आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर क्या मोड़ लेगी नायरा-कार्तिक और कायरव की जिंदगी। कायरव और नायरा क्या हो जाएंगे हमेशा के लिए अकेले? क्या कार्तिक नायरा को गोवा जाने से रोक लेगा? क्या कायरव की सेहत में होगा सुधार? जैसे तमाम सवालों के जवाब के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।
