Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक और नायरा के मिलन की घड़ी नजदीक है। शो में एक तरफ दादी मौत के दरवाजे के पास खड़ी है। तो वहीं दूसरी तरफ शो में सावन मिलनी एपिसोड को लेकर खबरें आ रही हैं। जी हां, शो में कुछ ऐसा होने वाला है जिसमें दिखाया जाएगा कि दादी की बिगड़ी तबियत के बीच गोयंका परिवार सावन मिलनी सेलिब्रेट करेगा। ऐसे में आशाएं हैं कि इस सेलिब्रेशन में तो कार्तिक नायरा की मुलाकात हो ही जाए।

फैंस इस शो का ये हिस्सा देखने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे क्योंकि शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सेलिब्रेशन बड़े ही ग्रैंड तरीके से मनाए जाते दिखाई देते हैं। तो ऐसे में सावन सेलिब्रशन में कार्तिक नायरा का रोमांस देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

बता दें, इस वक्त शो में काफी गमगीन माहौल छाया हुआ है क्योंकि दादी की तबियत काफी खराब है। नायरा को भी जब इस बात की खबर होगी तब तक काफी देर हो चुकी होगी। स बीच इस सेलिब्रेशन को मेकर्स कैसे दर्शकों तक पहुंचाएंगे। ये तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा।

https://www.instagram.com/p/Bz164p3h9X7/

खबरें हैं कि आने वाले दिनों में जब कार्तिक और नायरा की मुलाकात होगी तो दोनों के बीच काफी बहस होगी। रोमांस के दो चार पल भी होंगे। चो वहीं जब कार्तिक को अपने बेटे की सच्चाई का पता चलेगा तो नायरा पर उसका गुस्सा भी फूटेगा। वह नायरा को कहता दिखेगा कि ‘आखिर तुमने मुझे अंधेरे में क्यों रखा?’

नायरा भी अपना पक्ष रखती नजर आएगी कि कार्तिक ने उसपर इल्जाम लगाया था। सेल्फ रिस्पेक्ट के चलते नायरा ने कार्तिक से दूर जाने का फैसला लिया था। अब आने वाले दिनों में कार्तिक नायरा के बीच सब कुछ सामान्य होगा या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)