Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 August Show Track: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के नए ट्रैक में कार्तिक-नायरा के बीच मिलन के बाद भी दूरियां आ गई हैं और वेदिका कार्तिक की पत्नी बन गई है। हालांकि ऐसा लग रहा है कि शो का नया ट्रैक दर्शकों को रास नहीं आ रहा है। दरअसल फैन्स ने नए ट्रैक पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर #RIPDirectorsKutProductions ट्रेंड कराया। फैन्स का कहना था कि आखिर मेकर्स पांच सालों तक अलग रहने पर कार्तिक-नायरा को कैसे अलग कर सकते हैं? सिर्फ पांच साल तक मुलाकात न करने पर कार्तिक वेदिका से कैसे शादी कर सकता है?

कार्तिक-नायरा के फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि कार्तिक नायरा के अलावा किसी और का नहीं हो सकता है। फैन्स का कहना है कि नायरा को कायरव को उसके पिता से दूर रखने की इतनी बड़ी सजा कैसे मिल सकती है। ट्विटर पर हजारों फैन्स ने इस नए ट्रैक पर अपनी राय साझा की है। पढ़ें फैन्स का क्या कहना है-

एक फैन ने लिखा- ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के मेकर्स का अपना अलग ही कानून चलता है। कैसे 5 सालों तक दूर रहने पर वह नायरा-कार्तिक की शादी को गैरकानूनी बता रहे हैं? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- यह दोनों हाथ हमेशा एक साथ रहने के लिए हैं लेकिन दोनों को अलग होना पड़ा चैनल और प्रोड्क्शन हाउस के कारण। वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर लिखता है- मैंने आज तक कुछ नहीं बोला लेकिन आज कहती हूं कि आपके पास आइडिया की कमी है और समझ नहीं आ रहा है कि शो में क्या करना चाहिए। प्लीज शो को अच्छे मोड़ पर लाकर बंद कर दीजिए।

https://www.instagram.com/p/B1QfjmGBM6k/

बता दें कि सोमवार को शो में दिखाया जाएगा कि कार्तिक वेदिका से नायरा को एक्स वाइफ कहकर परिचय कराता है। वहीं नायरा से वेदिका को अपनी वर्तमान पत्नी बताता है। कार्तिक की बातों को सुनकर नायरा टूट जाएगी।