शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा कह चुकीं शिवांगी जोशी इन दिनों दुबई की सैर पर निकली हैं। एक्ट्रेस शिवांगी जोशी लगातार अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। कभी होटल के रूम से तो कभी बुर्ज खलीफा से एक्ट्रेस की खूबसूरत फोटोज सामने आ रही हैं। शिवांगी जोशी लंबे वक्त से शो ‘ये रिश्ता’ से जुड़ी हुई थीं। YRKKH में नायरा-सीरत के किरदार से शिवांगी जैसे ही फ्री हुईं एक्ट्रेस ने नया अवतार ले लिया है।
ऐसे में अब जाकर एक्ट्रेस ने अपने लिए समय निकाला है और अपनी खास दोस्त के साथ शिवांगी दुबई ट्रिप एंजॉय कर रही हैं। शिवांगी जोशी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस अपनी छुट्टियां बिताने तो आई हैं साथ ही अपने नए प्रोजेक्ट के लिए भी दुबई आई हैं। ऐसे में शिवांगी के अकाउंट से एक वीडियो स्टोरी सामने आई जिसमें शिवांगी मेकअप रूम में अपना मेकअप करती नजर आईं।
शिवांगी ने अपने फैंस को इस पोस्ट में हिंट भी दिया है कि वह उनके लिए कुछ नया लेकर आ रही हैं। शिवांगी ने अपने पोस्ट पर ‘कमिंग सून’ लिखा है। शिवांगी वीडियो में ब्रांड फॉरएवर 52 के लिए एक शूट करती दिखाई दे रही हैं।
फॉरएवर 52 ने भी अपने ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से शिवांगी जोशी का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें कैप्शन पर जानकारी दी गई है- ‘वेडिंग सूत्र फीट शिवांगी जोशी कमिंग सून।’ इसी वीडियो को शिवांगी ने अपनी स्टोरी पर पोस्ट किया है, जो कि फैंस के लिए काफी एक्साइटमेंट से भर देने वाला है।
बता दें, शिवांगी ने इसी के साथ ही अपनी कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वह दुबई के डेजर्ट में एंजॉय करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस फोटोज में गोल्डन डस्ट से खेलती नजर आ रही हैं। फोटोज में शिवांगी का लुक बहुत खास है। देखें तस्वीरें;-
बताते चलें, टीवी स्टार शिवांगी अपनी खास दोस्त नेहा आद्विक महाजन के साथ दुबई घूम रही हैं। शिवांगी के होटल रूम से एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह अपनी फ्रेंड के साथ खूब एंजॉय करती दिख रही थीं। वीडियो स्टोरी में शिवांगी फूड ट्रॉली लेती जाती दिख रही थीं। जानें कौन नेहा आद्विक महाजन।