टीवी एक्ट्रेस और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम पारुल चौहान अपने व्बॉयफ्रेंड चिराग ठक्कर के संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। कपल ने मुंबई में 12 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाजों से परिवार जनों और करीबी मित्रों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। पारुल ने लाल रंग की सिल्क साड़ी के संग वेलवेट दुपट्टा लिया हुआ था। पारुल ने अपने ब्राइडल लुक के संग सोने की ज्वेलरी और लाल रंग का चूड़ा भी पहना हुआ था। वहीं दुल्हे चिराग ने सफेद रंग की शेरवानी के संग पारुल की साड़ी से मिलता हुआ दुपट्टा लिया था।

शादी से पहले पारुल की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था। मेहंदी सेरेमनी में पारुल ने येलो कलर का क्रॉप टॉप और फ्लोरल लहंगा पहना था। बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पारुल ने खुलासा किया है कि वह चिराग के संग मुंबई में कोर्ट मैरिज भी करेंगी। जिसके बाद पारुल अपने होम-टाउन लखीमपुरी खीरी में एक छोटा-सा फंक्शन भी करेंगी। कहा जा रहा है कि मुंबई के दोस्तों के लिए पारुल और चिराग एक रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट करेंगे।

मेहंदी सेरेमनी में दोस्तों के संग मस्ती करते हुए पारुल चौहान।
मेहंदी सेरेमनी में दोस्तों के संग मस्ती करते हुए पारुल चौहान।
पारुल चौहान।
पारुल चौहान और चिराग ने दोस्तों संग शादी के बाद ली सेल्फी।

पारुल चौहान टीवी के पॉपुलर शो ‘सपना बाबुल का…बिदाई’ से घर-घर मशहूर हुई थीं। पारुल ने शो में रागिनी नाम की लड़की का रोल अदा किया था। वहीं एक्ट्रेस सारा खान ने शो में उनकी बहन का रोल अदा किया था। दोनों ही एक्ट्रेस को बाद में टीवी के पॉपुलर चेहरे का अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा पारुल ‘रिश्तों से बड़ी प्रथा’ और ‘पुनर्विवाह’ शो में भी लीड रोल में नजर आ चुकी हैं। पारुल को ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ में सपोर्टिंग रोल में देखा गया था। वहीं चिराग फिल्म एक्टर हैं। चिराग को साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ये है ‘लॉलीपॉप’ में देखा जा चुका है।

जब आनंद पीरामल ने जोड़ लिए ईशा अंबानी के आगे हाथ, देखें शाही शादी की शानदार PHOTOS