टेलीविजन जगत के मशहूर और हॉट अभिनेता हर्षद चोपड़ा को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। हर्षद चोपड़ा ने ‘तेरे लिए’, ‘बेपनाह’ और ‘सरस्वतीचंद्र’ जैसे सीरियल्स से हर घर में अपनी पहचान बनाई है। इन सीरियल्स के जरिए उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। हर्षद चोपड़ा ने कुछ समय से अभिनय से दूरी बनाई हुई थी। जिसके बाद हर्षद ने अब प्रसिद्ध सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से धमाकेदार वापसी की है। वहीं इतने हैंडसम और गुड लुकिंग अभिनेता होने के बाद भी हर्षद चोपड़ा अब तक सिंगल हैं, जिसपर शायद ही किसी को यकीन हो।
हर्षद चोपड़ा 38 साल के हो गए हैं लेकिन आज भी वो सिंगल हैं। इस बात को खुद हर्षद चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है और साथ ही उन्होंने शादी करने की इच्छा भी बताई है। स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में हर्षद चोपड़ा ने पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें साझा की थीं। उन्होंने बताया कि वो इस समय सिंगल हैं और न ही किसी को डेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं सिंगल हूं और मैं खुद नहीं जानता हूं कि मैं सिंगल क्यों हूं। मैं किसी से प्यार करना चाहता हूं और शादी भी करना चाहता हूं। उम्मीद है जल्द ही ये खबर मैं आपको बताऊंगा’।
हर्षद ने आगे कहा कि ‘मैं सच में काफी बोरिंग हूं। मैं फैन्स के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेता हूं, उनसे जुड़ने के लिए मैं किसी रियलिटी शो में जाना नहीं चाहता’। साल 2015 में उन्होंने ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने पहले रिलेशनशिप की वजह से उन पर हुए प्रभावों को बताया था।
उस दौरान उन्होंने कहा था ‘मैं पहले एक रिलेशनशिप में रहा हूं और उसकी खबरें भी अकसर सामने आती रही हैं। ये इंडस्ट्री जिस तरह से काम करती है, मुझे खुद को सही साबित करने की कोई जरुरत ही नहीं है। मैं अब तक जिनके भी साथ रहा हूं, उन्होंने मुझे हमेशा एक बेहतर इंसान बनाया है’।
हर्षद चोपड़ा के करियर की बात करें तो उन्होंने 2006 में टीवी शो ‘ममता’ अभिनय की शुरआत की थी। जिसके बाद उन्हें टीवी शो ‘लेफ्ट राईट लेफ्ट’ मिला था। लेकिन हर्षद को टीवी जगत में पहचान स्टार प्लस के शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ से मिली। इसके आलावा उन्हें ‘तेरे लिए’, ‘धर्मपत्नी’, ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘दिल से दी दुआ: सौभाग्यवती भव’, ‘हमसफर’ और ‘बेपनाह’ जैसे मशहूर सीरियल्स में देखा जा चूका है। फिलहाल वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ रहे है।