Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी के फेमस शो में से एक है, जिसे लोग सालों से बहुत पसंद करते हुए आ रहे हैं। इस शो की कहानी और किरदार कई बार बदल चुके हैं, लेकिन हर बार दर्शकों ने नए किरदारों को खूब पसंद किया और प्यार दिया। फिलहाल अभीरा-अरमान के इस शो की कहानी की बात करें, तो उसमें एक अलग ही ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो का मौजूदा ट्रैक एक बार फिर अरमान-अभीरा और अंशुमान के इर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आ रहा है।
वहीं, अब मेकर्स ने इसमें कुछ नया जोड़ने का सोचा है, जिसके बाद फिर शो की कहानी बदल सकती है। दरअसल, इस शो में एक शख्स का सफर हमेशा-हमेशा के लिए खत्म होने वाला है। उसके जाने के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि अब कौन राजन शाही के शो को अलविदा कह रहा है।
लाइफ में आगे बढ़ेगी अभीरा
दरअसल, शो में देखने को मिल रहा है कि अभीरा, अरमान को भूल कर अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है और अंशुमन के साथ शादी करने के लिए राजी हो जाती है। वहीं, अरमान की गीतांजलि से सगाई हो चुकी है, लेकिन उसके दिल पर एक बोझ है कि उसने अभीरा से यह छुपाया कि मायरा यानी पूकी उसकी बेटी है। उनकी शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं और दोनों परिवार जश्न की तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन फिर कहानी में नया मोड़ आता है।
अरमान करेगा अभीरा को प्रपोज
वहीं, मेकर्स ने अब शो का एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें देखने को मिला कि एक बार फिर अरमान, अभीरा से अपने प्यार का इजहार करते हुए दिखाई देता है। वह अभीरा को बीच सड़क पर रोककर उसे अपने दिल की बात कहता है, लेकिन इनकी कहानी में फिर एक बार तूफान आने वाला है।
शो में होगी इस किरदार की मौत
राजन शाही ने एक बार फिर अपने शो की टीआरपी बढ़ाने और उसमें बदलाव करने का फैसला लिया है। ऐसे में शादी के जश्न के बीच शो में एक दुखद खबर सामने आएगी, जो पूरे परिवार को हिलाकर रख देगी। दरअसल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में चारु की मौत हो जाएगी और इसके बाद गोयनका-पोद्दार परिवार में एक बार फिर खलबली मच जाएगी, जिसके असर फिर अरमान-अभीरा के रिश्ते पर भी देखने को मिल सकता है।