Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Updates: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो को 15 साल हो गए हैं, राजन शाही के इस शो की चौथी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है। शो में फिलहाल अक्षरा की बेटी अभीरा और आरोही की बेटी रूही की कहानी चल रही है। शो में लीड रोल में समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी हैं। दोनों की नोंक झोंक फैंस को खूब पसंद आ रही है। शो की क्रिएटिव टीम धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स पेश करने की कोशिश कर रही है। शो में दिखाया गया है कि रोहित पोद्दार को रूही और अरमान के रिश्ते की असलियत पता चल गई है और वो घर से चला जाता है उसका एक्सीडेंट हो जाता है और घरवालों को लगता है कि उसका निधन हो गया है। लेकिन अब शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि जल्द ही शो में रोहित की धमाकेदार वापसी होने वाली है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में जब से रोहित लापता हुआ है, रूही अरमान के करीब आने की कोशिश कर रही है और अभीरा के साथ अरमान के रिश्ते से उसे बहुत जलन भी होती है। रोहित के परिवार ने मान लिया है कि वो मर चुका है और वो रूही की दूसरी शादी कराने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन जल्द ही शो में रोहित की वापसी होने वाली है।
रोहित पोद्दार का रोल निभाने वाले एक्टर शिवम खजूरिया ने खुद इस बारे में बात की है और बॉलीवुड लाइफ से कहा, “मैं जल्दी आने वाला हूं। जैसा भी आऊंगा लेकिन बहुत अच्छा ट्रैक आने वाला है। जल्दी ही आऊंगा। पोद्दार्स ने शो में रोहित की मौत को स्वीकार कर लिया है। लेकिन टीवी शो में जब आप मौत को स्वीकार करते हैं तभी ट्विस्ट शुरू होता है। अब, जब उन्होंने मौत को स्वीकार कर लिया है, तो जल्द ही ट्विस्ट आएगा। रोहित मस्ती, ड्रामा और तीव्रता के साथ वापस आएगा। तीव्रता भी आएगी और बहुत बड़ा झटका लगेगा।”
Aaliya Siddiqui: नवाजुद्दीन की वाइफ आलिया सिद्दीकी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानिए पूरा मामला
देखना दिलचस्प होगा कि रोहित की एंट्री से रूही अरमान और अभीरा की जिंदगी में क्या ट्विस्ट आते हैं। शो की बात करें तो एक तरफ जहां रूही की दूसरी शादी की बात चल रही है वहीं दूसरी तरफ अभीरा, दादीसा के खिलाफ केस लड़ने वाली है, अदालत में उसका सामना अरमान से होगा। सभी घरवाले अभीरा के इस फैसले से नाराज हैं वहीं अभीरा को लग रहा है कि गरीबों के साथ नाइंसाफी हुई है।