टीवी का फेमस ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों ये शो टीवी पर खूब धमाल मचा रहा है। शो में अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी को दर्शकों बेहद पसंद करते हैं। शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले काफी समय से टीआरपी में भी टॉप पर है। शो में पिछले एपिसोड्स में देखा गया था कि अभिमन्यु के सामने जो बड़े पापा ने शर्त रखी थी उसके बारे में अक्षरा को पता चल जाता है।
जिसकी वजह से वो इस शर्त से काफी नाराज हो जाती है और अभिमन्यु को खरी-खोटी सुनाती ही है। इस शो में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स बने हुए हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अगले एपिसोड में भी जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जो दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा देता है।
शो के अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा, अभिमन्यु, हर्ष और मनीष गोयनका को कार्तिक की याद दिलाती है। हम देख सकेंगे कि अक्षरा बड़े पापा की शर्त से नाराज होते हुए कहती है ‘मेरा कोई हक नहीं है कि मैं किसी को उसके पति से या पिता से अलग करूं’। साथ ही वो अभिमन्यु को भी समझाती है और मनीष गोयनका को भी कार्तिक की याद दिलाती है।
वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में आगे देखा जाएगा कि अक्षरा को इस तरह नाराज देख बड़े पापा अपनी शर्त वापिस ले लेंगे। साथ ही वो अभिमन्यु और अक्षरा की शादी के लिए भी मान जाएंगे। साथ ही बड़े पापा कायरव और अनीशा को भी अपना आशीर्वाद देते नजर आएंगे।
दर्शक अगले एपिसोड में देख सकते है कि अक्षरा बड़े पापा और अभिमन्यु के सच से बेहद ही नाराज हो जाती है। वहीं अभिमन्यु उसे मनाने के लिए काफी जतन करता है। इतना ही नहीं अभि उसके लिए गोयनका हाउस बारात लेकर तक पहुंच जाता है। अभि के साथ बारात में गोयनका परिवार और बिरला परिवार भी शामिल होता है।
एक तरफ जहां अभिमन्यु बारात लेकर गोयनका हाउस पहुंच जाता है। वहीं जब ये बात बिरला परिवार में पता चलती है तो हर्ष बिरला बेहद गुस्सा हो जाते हैं और सामान इधर-उधर फेंकने लगते हैं। इतना ही नहीं वो कहते हैं ‘मैं अक्षरा को कभी भी अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं करूंगा’।
दूसरी तरफ उनसे अभिमन्यु कहता है ‘मुझे लगा था कि शादी की खबर आएगी तो पटाखे फोड़ेंगे, लेकिन आप तो सामान तोड़ने लगे’। जिसका जवाब देते हुए हर्ष कहता है ‘वो अक्षरा इस घर में मेरी बहू बनकर नहीं आएगी’। वहीं अभि उनसे कहता है ‘अक्षरा और अभि की शादी में आप आमंत्रित नहीं हैं’।