Pratiksha Support Shehzada: बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स के बीच गेम शुरू हो गया है। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस गेम को खेलते हुए नजर आ रहा है। वहीं, बिग बॉस के कुछ फैंस विवियन डीसेना और शहजादा धामी जैसे कंटेस्टेंट्स को इस बार स्ट्रांग मान रहे हैं और उन्हें लगता है कि इन्हीं में सें कोई इस बार शो की ट्रॉफी उठाने वाला हैं। ऐसे में अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में शहजादा की को-स्टार रह चुकी एक एक्ट्रेस ने भी उन्हें सपोर्ट किया है।
अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। अगर अभी भी नहीं समझे तो चलिए हम आपको बता देते हैं, बिग बॉस 18 की ट्रॉफी शहजादा जीतेंगे ये मानना है प्रतीक्षा होनमुखे का। जी हां, प्रतीक्षा राजन शाही के शो में शहजादा की को-स्टार ‘रूही’ का किरदार निभा चुकी हैं। मेकर्स ने इन दोनों को ही एक साथ शो से बाहर किया था और उनके गैर-पेशेवर व्यवहार को इस फैसले का कारण बताया था, जिसने काफी समय तक मीडिया का ध्यान खींचा।
प्रतीक्षा ने किया शहजादा को सपोर्ट
दरअसल, एक्ट्रेस इन दिनों टीवी शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गई’ में अभिनय करते हुए नजर आ रही हैं। हाल ही में वह एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने शहजादा धामी के बिग बॉस में भाग लेने पर अपने विचार शेयर किए। एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि मैं उनके लिए बहुत खुश हूं कि वह वहां हैं। वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं। मुझे पता है कि वो ही जीतेगा। उन्हें पता है कि कैसे खेलना है। वह अपना बेस्ट करेगा। हम सभी उसका पूरा सपोर्ट कर रहे हैं- मेरा परिवार, दोस्त और मैं।
अतीत की चीजें अतीत में ही रहने दें
जब एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि बिग बॉस प्रीमियर के दौरान शहजादा ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स के बारे में जो भी कहा उस पर आपकी क्या राय है। एक्ट्रेस ने इसका जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि अतीत में जो कुछ भी हुआ, उसे अतीत में ही रहने देते हैं। उस घटना को 6-7 महीने हो गए हैं। उस चीज पर चर्चा क्यों करें जो पहले ही खत्म हो चुकी है। हम दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं।
इससे पहले खबरें आई थी कि प्रतीक्षा भी बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने उन खबरों का खंडन कर दिया था।