‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अरमान पोद्दार यानी रोहित पुरोहित पिता बनने वाले हैं। शो में भी ट्रैक ये ही चल रहा है कि अरमान और अभीरा के घर नन्हा मेहमान आने वाला है और अब रोहित ने फैंस को गुड न्यूज दी है कि उनकी रियल लाइफ में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। रोहित और उनकी पत्नी शीना बजाज पेरेंट्स बनने वाले हैं।
रोहित और शीना ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें शीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं और रोहित काफी खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में रोहित खुशी से इमोशनल भी नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “आपकी प्रेयर और आशीर्वाद की जरूरत है, प्लीज हमें ब्लेसिंग दें, हमें बस इतना ही चाहिए, मैं अपने जीवन के मदरहुड चैप्टर शुरू करने के लिए शक्ति और साहस के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हूं, कृपया प्रार्थना करें कि मेरी जर्नी आराम से चले, मैं अपनी प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में अपने फैंस के साथ सबसे बड़ी खबर शेयर कर रही हूं।”
मिल रही बधाई
रोहित और शीना की पोस्ट पर लोगों ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी है। फैंस के साथ-साथ इडस्ट्री के दोस्तों ने भी उन्हें कमेंट कर खुशी जाहिर की है। पंखुड़ी अवस्थी, विभुती ठाकुर, अनिता राज, सलोनी संधु समेत कई एक्टर्स ने उनके पोस्ट पर प्यार लुटाया है। रोहित के फैंस उनके इस खास वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी ने लिखा, “बधाई हो दोस्तों!आप दोनों को ढेर सारा प्यार।” सीनियर एक्ट्रेस अनीता राज ने कमेंट किया, “खूबसूरत जोड़े को बधाई। गुरुजी हमेशा आप सभी को भरपूर आशीर्वाद दें। बहुत-बहुत खुश हूं।”
रोहित और शीना की शादी 22 जनवरी, 2019 को जयपुर में हुई थी। नवंबर 2024 में रोहित ने खुलासा किया था कि शीना ने उस समय ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रेग्नेंसी ट्रैक देखने से इनकार कर दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि इस ट्रैक ने उन्हें इमोशनली काफी प्रभावित किया था।