स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों टीवी की दुनिया में धूम मचाए हुए है। शो में आए दिन ऐसी चीजें देखने को मिल रही हैं, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बनाए रखा है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि नील, आरोही को रिश्वत के सिलसिले में बात करते हुए सुन लेता है और वह इस बात को अभिमन्यू को बताने की कोशिश करता है। दूसरी ओर मंजरी को भी पता चल जाता है कि अभिमन्यू इस शादी से खुश नहीं है। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते हैं।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में दिखाया गया कि अभिमन्यू के नाम की मेहंदी अक्षरा के हाथ पर लग जाती है। दूसरी तरफ आरोही का सच भी बिरला परिवार के सामने आ जाता है।

शो के वीडियो में नजर आया कि आरोही गहनों का नकली बिल बनवाती है। लेकिन वह इसे दुकान पर ही भूलकर आ जाती है। हालांकि शॉपकीपर आरोही को पीछे-पीछे नकली और असली दोनों ही बिल देने आता है। लेकिन महिमा और आनंद की पत्नी आरोही को नकली बिल के बारे में बात करते हुए सुन लेती हैं और इस बात पर हैरानी भी जताने लगती हैं।

दूसरी ओर गोयनका हाउस में मेहंदी का फंक्शन शुरू होता है। वहां यूं तो अभिमन्यू खूब ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचता है, लेकिन अक्षरा उसे ऐसा देख हैरान रह जाती है और उससे ये सब न करने के लिए कहती है। हालांकि अभिमन्यू उसे जवाब देते हुए कहता है, “शर्तों में रहना मैंने सीखा नहीं है और तुम मेरे लिए अब एग्जिस्ट भी नहीं करती।”

इसके अलावा शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा, आरोही के हाथ पर मेहंदी से बनी अभिमन्यू की तस्वीर छापती है। लेकिन इसी बीच आरोही अपना हाथ हटा लेती है और वो मेहंदी अक्षरा के हाथ पर लग जाता है। वहीं दूसरी ओर आरोही चुपके से पैसे देने किसी शख्स को बाहर जाती है। लेकिन नील उसे ऐसा करते पकड़ लेता है।