Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 August Written Episode Online: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में अब जबरदस्त मोड़ आया है। मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने के लिए कार्तिक-वेदिका की शादी का ट्रैक लेकर आए थे। हालांकि इस ट्रैक में अब ट्विस्ट एंड टर्न्स का तड़का लग रहा है। शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कार्तिक शादी के मंडप से फरार हो गया है। ऐसे में फैन्स के मन में सवाल है कि क्या आखिर नायरा के पास कार्तिक पहुंच गया है या फिर पक रही कोई और ही खिचड़़ी?
बीते एपिसोड में आपने देखा कि कार्तिक अपने फोन में कुछ देखता है। फोन की ओर देखकर कार्तिक हैरानी भरा एक्सप्रेशन्स देता है। ऐसे में माना जा रहा है कि कार्तिक ने शायद कायरव की हॉस्पिटल वाली तस्वीर देखी है। हालांकि कार्तिक के फोन में क्या था, इस बात से पर्दा आने वाले एपिसोड में हटेगा। वहीं दूसरी ओर गोयंका हाउस में वेदिका-कार्तिक की शादी के कारण खुशी का मौहाल है। जबकि नायरा कायरव की बीमारी के कारण परेशान है। नायरा के पास कायरव का इलाज कराने तक के पैसे नहीं है। हालांकि कायरव की डॉक्टर कार्तिक-वेदिका से कायरव का नाम लिए बिना उसकी बीमारी के बारे में बताती है तो कार्तिक इलाज के पैसे देने के लिए तैयार हो जाता है।
https://www.instagram.com/p/B042fGoh5yh/
वहीं आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कार्तिक संग सात फेरे लेने के लिए वेदिका मंडप की ओर आ रही होती है। तभी वंश भागकर आता है और चिल्लाते हुए कहता है कि दूल्हा अपनी शादी से भाग गया है, वह घर पर कही नहीं है। कायरव की बात सुनकर दादी सहित घर के बाकि सदस्य शॉक्ड हो जाते हैं। वहीं इस बात को सुनकर वेदिका रोने लगती है और शादी तोड़ने का फैसला करती है।
https://www.instagram.com/p/B03JfAGhGhC/
अब दर्शकों के मन में इस ट्रैक से सवाल उठ रहे हैं कि क्या कार्तिक-नायरा का आखिरकार होने जा रहा है मिलन? क्या कायरव के खातिर नायरा-कार्तिक हो जाएंगे एक? हालांकि इन सवालों के जवाबों को जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम

