Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 August Preview Episode Online: स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जबरदस्त मोड़ आया है। शो के ट्रैक को देखकर लगा रहा है कि अब कार्तिक और नायरा एक होने वाले हैं। मेकर्स फैन्स के लिए शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामे का तड़का लेकर आए हैं। शो के प्रोमो वीडियो को देखकर लग रहा है कि मजबूरी में ही सही लेकिन अब कार्तिक-नायरा आखिरकार मिलने जा रहे हैं।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में आप आज देखेंगे कि कायरव अस्पताल में भर्ती है। उसके दिल में छेद है। नायरा अपने बेटे कायरव को इस हालत में देखकर परेशान हो जाती है। नायरा के पास पैसों की भी कमी है। ऐसे में इलाज के लिए उसे पैसे भी चाहिए। कायरव का इलाज कराने के लिए नायरा के सामने एक ही विकल्प है। यह विकल्प कोई और नहीं बल्कि कार्तिक है। कार्तिक ही वह शख्स है जो कायरव का इलाज करा सकता है।
वहीं शो में आप आगे देखेंगे कि गोयंका परिवार में कार्तिक-वेदिका की शादी के चलते खुशी का माहौल है। गोयंका हाउस में मेहंदी की रस्में चल रही हैं। इसी दौरान कार्तिक के फोन की घंटी बजती है। लेकिन कार्तिक का फोन उसके पास नहीं है। कार्तिक के फोन न उठाने पर नायरा रोने लगती है। तभी कार्तिक के फोन पर गोयंका परिवार के छोटे सदस्य और कायरव के दोस्त वंश की नजर पड़ती है। जैसे ही वंश उसे बताने वाला होता है कि उसके फोन की घंटी बज रही है, कार्तिक उसे डांट देता है और फोन छीन लेता है।
ऐसे में फैन्स कार्तिक-नायरा के मिलन को लेकर उत्साहित हैं। फैन्स के जहन में सवाल है कि क्या कार्तिक नायरा की मदद के लिए आएगा सामने? क्या बेटे की जान को बचाने के लिए नायरा आएगी कार्तिक के सामने? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।