Yeh Rishta kya Kehlata hai 5 August 2019 Preview Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में दर्शकों को ड्रामा और सस्पेंस देखने को मिल रहा है। शो के आने वाले नए एपिसोड में मेकर्स दर्शकों के लिए खास सरप्राइज लेकर आए हैं। अब आने वाले एपिसोड में कार्तिक के सामने नायरा के जिंदा होने का सच आने वाला है। नायरा-कार्तिक को मिलाने में उनका बेटा कायरव नहीं बल्कि कोई दूसरा शख्स कड़ी बना है।
सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य की नजर मंदिर से निकलते ही नायरा पर पड़ जाती है। नायरा का वीडियो आदित्य बना लेता है। आदित्य को वीडियो बनाते हुए नायरा देख लेती है। नायरा का पीछा करते हुए आदित्य गोयंका हाउस के अंदर चला जाता है। आदित्य वहां जाकर कार्तिक को तेजी से पुकारता है। घर वाले उसे देखकर हैरान रह जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक को आदित्य नायरा के जिंदा होने का सच बताएगा। हालांकि कार्तिक को आदित्य की बात पर विश्वास होगा या नहीं यह आने वाले समय पर राज खुलेगा?
वहीं बीते दिनों शो में दिखाया गया कि कायरव की सर्जरी होनी है। जिसके लिए नायरा प्रार्थना करने के लिए मंदिर जाती है। वहीं दूसरी लीजा नायरा से गोयंका हाउस जाने का दवाब डालती है। हालांकि नायरा इस बात को मानने से इंकार कर देती है। शो ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो भी जारी किया है जिसमें कार्तिक के सामने नायरा शादी के मंडप पर पहुंच जाती है। कार्तिक वेदिका संग शादी के लिए रस्मों को अदा कर रहा होता है। आने वाले इस एपिसोड का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

