Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 Feb 2024 Episode: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का चौथा सीजन फैंस को खूब पसंद आ रहा है। शो में समृद्धि शुक्ला और शहजादा लीड रोल में हैं, दोनों अरमान और अभीरा के रोल में फैंस का दिल जीत रहे हैं। शो के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि युवराज को जेल होने के बाद रूही और अरमान, अभीरा को लेकर घर आते हैं। मगर दादीसा अभीरा को घर में घुसने से मना कर देती हैं। जब दादीसा को अरमान और माधव असलियत बताते हैं तब भी दादीसा नाराज रहती हैं, वो कहती हैं कि युवराज इसलिए विद्या को परेशान कर रहा था क्योंकि वो अभीरा से जुड़ा था हालांकि वो उसे घर के अंदर आने को कह देती हैं।
इसके बाद दादीसा पूछती हैं कि अभीरा का मंगलसूत्र कहां है? अरमान जेब से निकालकर अभीरा को देता है मगर दादीसा बोलती हैं कि अभीरा को चोट लगी है वो खुद कैसे मंगलसूत्र पहनेगी जिसके बाद अरमान अपने हाथों से अभीरा के गले में मंगलसूत्र डालता है। रूही एक बार फिर दुखी हो जाती है। इसके बाद अरमान गोद में लेकर अभीरा को कमरे में लेकर जाता है।
अरमान, अभीरा से नाराज होता है मगर अभीरा कहती है कि वो अपनी मम्मा को खो चुकी है वो अब अरमान की मम्मा को कुछ नहीं होने दे सकती। इसके बाद चाचीसा आकर समझाती हैं कि इस चोट का एक फायदा हो गया है क्योंकि पता चल गया कि अरमान, अभीरा की इतनी केयर करता है।
माधव इसके बाद संजय बंसल की शिकायत मां सा से करता है, मां सा भी संजय पर गुस्सा करती है क्योंकि उसने सब कुछ जानते हुए भी युवराज का सपोर्ट किया और उसका केस लिया। वहीं दूसरी तरफ रूही, अरमान की चोट देखकर परेशान हो जाती है और दवाई लगाने को कहती है। रूही, अरमान को समझाती है कि अब अभीरा सुरक्षित है। मगर अरमान अभीरा की परेशानियों के लिए खुद को दोषी कहता है। अरमान कहता है कि वो बैडलक है। उसकी वजह से रूही मुस्कुराना भूल गई और रोहित भी चला गया और उसकी वजह से अभीरा की जान जा सकती थी।
अरमान, रूही की तारीफ करता है और कहता है कि वो बहुत अच्छी है उसकी वजह से अभीरा की जान बची जबकि अभीरा ने उसकी जगह ले ली। अरमान, रूही से कहता है कि वो अब ट्रस्ट कर सकता है।
कल क्या आएगा?
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चारू को उसके बॉस जब घर छोड़ने आते हैं तो दादीसा देख लेती है और उसपर गुस्सा करती है, अभीरा बीच में आती है और सच बताती है, मगर अब अभीरा से अरमान नाराज हो जाएगा।