Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभि का रिश्ता टूट चुका है और इसी के साथ ही वह भी बुरी तरह से टूट चुका है। अभिमन्यु को देख कर इस वक्त ‘कबीर सिंह’ वाली फीलिंग आ रही है। प्यार में हारे अभिमन्यु का माइंड स्टक हो गया है ऐसे में सड़क पर वह किसी से भी लड़ भिड़ रहा है। अब जहां घर में एक तरफ अभि के बर्थडे सेलिब्रेशन का चोरी-चोरी चुपके चुपके कार्यक्रम सेट किया जा रहा है, इधर अभि का दिमाग वो सोच सोच कर खराब हो रहा है कि इतनी बड़ी कन्फ्यूजन दो परिवारों के बीच कैसे हो गई।
ये वो ही कन्फ्यूजन है जिसने अभिमन्यु और अक्षरा को अलग करवा दिया। अक्षरा तो अपनी बहन की वजह से साफ मना कर चुकी है कि वह अभि से प्रेम नहीं करती, जबकि अभि को अक्षरा के दिल में क्या है, पता है। ऐसे में अभि के दिमाग में एक सवाल आता है। वह अपनी ताई के पास जाकर उनसे पूछता है कि उन्हें तो अक्षरा और अभि के बारे में सब पता था फिर कन्फ्यूजन कहां हुई?
अभि का सीधा सवाल ताईजी को सीधा दिल और दिमाग पर जा लगेगा। ताईजी चारों खानें चित तो हो जाएगी और उनकी जुबान लड़खड़ाने लगेगी। लेकिन फिर शातिर ताई जी के दिमाग की बत्ती चलेगी और वो कुछ ऐसा कहेंगी जिससे कि अभि घूम जाएगा।
लेकिन तब क्या होगा जब अभि को पता चलेगा कि उसकी ताईजी का भी इस मामले को खराब करने में बराबर का हाथ है। क्या अभि इस धोखे को सह पाएगा? क्या अभि और अक्षरा को कभी पता चल पाएगा कि उनका रिश्ता क्यों टूट गया? क्या दोनों समझ पाएंगे कि दोनों एख दूसरे के लिए बने हैं।
बता दें, जल्द ही अभिमन्यु का जन्मदिन आने वाला है, घरवाले अभि का मूड ठीक करने के लिए सरप्राइज पार्टी की तैयारी करते हैं कि तभी अभि को खबर हो जाएगी औऱ वह घरवालों को ये सब करने के लिए मना कर देगा। इससे पहले अभि की अक्षरा के भाई कायरव से भी मुलाकात हुई थी। तब कायरव को जो अभि ने बताया उसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई थी। अक्षरा ने कायरव से क्या छिपाया था जानिए।