Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 26 August 2019, Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी रोमांचक मोड़ आ चुका है। कायरव के आने से कहानी में बड़ा बदलाव आ गया है। अब कायरव गोयंका परिवार जाएगा या फिर सिंघानिया परिवार। यह दर्शकों को मन में बड़ा सवाल है। जी हां, जहां गोयंका परिवार में दादी ऐलान कर चुकी है कि ठीक होने के बाद कायरव यहां आएगा। तो वहीं सिंघानिया परिवार में भी चर्चा हो रही है कि अब नायरा और कायरव दोनों उनके पास ही रहेंगे।
नायरा तो हालांकि अपने परिवार में कहती है कि कार्तिक और उसकी फैमिली कायरव से मिल सकती है, उसे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन दिक्कत तो कार्तिक के परिवार को है नायरा से। क्योंकि नायरा की वापसी वेदिका की जिंदगी खराब कर सकती है। यही बात वेदिका को उसकी डॉरक्टर फ्रेंड समझा रही होती है कि अभी भी वक्त है उसे अपना अलग किनारा पकड़ लेना चाहिए।
लेकिन तभी वेदिका और उसकी फ्रेंड की बातें सुन कर दादी वहां आ जाती है। वह वेदिका को गुस्से में अंदर जाने को कहती है। इसके बाद दादी फैसला सुनाती है कि कार्तिक का बेटा और कहीं नहीं जाएगा गोयंका परिवार में ही आएगा। यह सुन कर सबक होश उड़ जाते हैं। वेदिका भी हैरान नरह जाती है।
[bc_video video_id=”6076150222001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
अब शो में आगे क्या होगा? वेदिका को ध्यान में रखते हुए कार्तिक और नायरा को अलग रखने की कोशिश होती रहेगी। लेकिन किसी न किसी वजह से दोनों आमने सामने आते रहेंगे। लेकिन जब नायरा को गोयंका परिवार के इस फैसले के बारे में पता चलेगा तो बवाल हो जाएगा। इसके चलत नायरा एक सख्त कदम उठाएगी जिससे नायरा गोयंका परिवार की नजरों में और खास तौर पर कार्तिक की नजरों में बहुत बुरी बन जाएगी।
