Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो के ट्रैक को देखकर दर्शकों को लग रहा है कि अब जल्द ही कार्तिक और नायरा का मिलन होने वाला है। दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने के लिए मेकर्स चौंकाने वाला मोड़ शो में लेकर आए हैं। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि नायरा डॉक्टर के सामने अपनी पहचान नहीं आने देना चाहती। अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स को हासिल करने के लिए नायरा ईमेल लॉगिन करती है।

बुधवार के प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है कि नायरा के मेडिकल डॉक्यूमेंट्स के लिए कार्तिक ने ईमेल बनाई थी। नायरा अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स के लिए उसी मेल को लॉगिन करती है। कार्तिक के मोबाइल पर मेल लॉगिन का नोटिफिकेशन जाता है, जिसे देखकर वह हैरान रह जाता है। क्योंकि इसका पासवर्ड केवल नायरा और कार्तिक ही जानते होते हैं। ऐसे में में कार्तिक को नायरा के जिंदा होने का एहसास होता है।

प्रोमो में आगे दिखाया जाता है कि कार्तिक हड़बड़ी में अस्पताल पहुंचता है और वहां पर हर जगह नायरा को खोजता है। क्या नायरा को हॉस्पिटल में खोज लेगा कार्तिक? क्या कार्तिक-वेदिका की टूट जाएगी सगाई?

वहीं बीते दिनों शो में दिखाया गया कि कायरव की बीमारी को जानने के लिए डॉक्टर नायरा से भी उसकी पुरानी मेडिकल रिपोर्ट्स की मांग करते हैं। रिपोर्ट्स को लेने के लिए नायरा उदयपुर आती है। हालांकि वह किसी के सामने अपना चेहरा नहीं आने देना चाहती। नायरा को अस्पताल में उसकी प्रेग्नेंसी के दौरान गाइड करने वाली डॉक्टर से मुलाकात हो जाती है। डॉक्टर नायरा का चेहरा देख पाती उससे पहले ही नायरा ने अपना चेहरा छिपा लिया होता है। ऐसे में दर्शकों के मन में सवाल है कि क्या नायरा और कार्तिक का होगा आमना-सामना? नायरा और कार्तिक के बीच की मिटने वाली हैं दूरियां?

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)