Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 August Preview/Written Episode: स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ रोमांचक मोड़ पर आ गया है। शो के आज के एपिसोड में नायरा की गोयंका हाउस के साथ ही सिंघानिया हाउस में भी एंट्री होने जा रही है। हालांकि नायरा को अपने ही भाई का दिल जीतने के लिए कई पापड़ बेलने पड़ेंगे। वहीं दूसरी कार्तिक-नायरा के फैन्स दोनों को एक बार फिर से एक साथ देखना चाहते हैं। लेकिन शो के लेटेस्ट ट्रैक को देखते हुए ऐसा होता हुआ नहीं दिखाई पड़ रहा है। दरअसल कार्तिक-वेदिका के मिस बीच गलतफहमी के कारण दूरियां आई हैं, वहीं कार्तिक और वेदिका की शादी भी हो गई। जिसके चलते नायरा का दिल टूट गया है।

शो के आज के प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है कि नायरा अपने परिवार वालों से मिलने और भाई नक्श को राखी बांधने के लिए सिंघानिया हाउस जाती है। घर के मेनगेट के सामने आने पर उसके दिमाग में बीती बातों का समुंदर तैरने लगता है। अच्छी और कुछ खट्ठी बातों को यादकर नायरा इमोशनल हो जाती है। तभी उसे अंदर आने से चौकीदार रोकता है। नायरा वॉचमैन से कहती है कि वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए आई है। तभी नक्श पीछे से बोलता है कि पांच सालों के बाद भाई की याद आई है।

शो के नए एपिसोड के प्रोमो वीडियो ने दर्शकों के मन में कई सवाल खड़े कर दिये हैं। जैसे क्या कार्तिक-नायरा के बीच की मिटेंगी दूरियां? क्या सिंघानिया परिवार के लोग अपनाएंगे नायरा को? क्या वेदिका खुद ही कार्तिक संग तोड़ देगी अपनी शादी? क्या फिर से कायरव को लेकर नायरा चली जाएगी गोवा? जैसे तमाम सवालों के जवाब जानने में इंतजार है।

वहीं 22 अगस्त यानि गुरूवार को शो में दिखाया गया है कि नायरा वेदिका को कार्तिक संग शादी करने का नाता मारती है। इसके बाद नायरा और कार्तिक में पुरानी बातों और 5 साल तक दूर रहने को लेकर सवाल-जवाब होते हैं। इस दौरान यह बातचीत बहस में बदल जाती है और दोनों के बीच जमकर तकरार होती है। वहीं दूसरी ओर दादी वेदिका को ही गोयंका परिवार की बहू बताती हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)