Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों टीआरपी की रेस में आगे बना हुआ है। मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, इन दिनों अपने ट्विस्ट और टर्नस को लेकर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। कहानी में इस वक्त बहुत इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है। फिलहाल शो में दिखाया जा रहा है की जहां गोयनका परिवार आरोही के रिश्ते को लेकर तैयार हो गया है। अपनी मां की वजह से अभिमन्यु ने ये कदम उठाया है।

वहीं इस बात से अक्षरा गहरे सदमे में है। लेकिन अक्षरा परिवार और आरोही की खातिर वह एक बार फिर से चुप है और शादियों की तैयारियों में लगी है। हालांकि अभि की ताई जी यानी महिमा बिरला को अभिमन्यू का यह कदम रास नहीं आ रहा है। क्योंकि महिमा नहीं चाहती की आरोही बिरला परिवार की बहू बने और अस्पताल की कमान संभाले।

लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट अब आएगा, जब अभि की ताई जी यानी महिमा बिरला को ये बात रास नहीं आएगी कि आरोही बिरला परिवार की बहू बने। महिमा नहीं चाहती कि आरोही जैसी काबिल डॉक्टर बिरला अस्पताल की कमान संभाले। ऐसे में महिमा इंसिक्योर फील कर रही है। इसको लेकर अब महिमा के दिमाग में एक प्लान आया है।

वहीं अब शो में एक और दिलचस्प मोड़ आने वाला है। महिमा, अक्षरा और अभिमन्यू को करीब लाने के लिए एक नई चाल चलने वाली है। जहां गोयनका परिवार बिरला हाउस में डिनर के लिए गया है। दरअसल डिनर के बीच महिमा, अक्षरा को बिरला हॉस्पिटल जॉइन करने का ऑफर देगी। वहीं अभिमन्यू नहीं चाहता की अक्षरा बिरला हॉस्पिटल जॉइन करे। (यह भी पढ़ें – YRKKH: टूटेगा अभिमन्यु और आरोही का गठबंधन, महिमा देगी अक्षरा का साथ; बिग ट्विस्ट)

इसको लेकर अभि अक्षरा को चेतावनी भी देगा। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि अभिमन्यू की चेतावनी के बाद अक्षरा बिरला हॉस्पिटल जॉइन करेगी या नहीं? अभिमन्यु और आरोही का ‘गठबंधन’ टूट जाएगा? वहीं महिमा, आरोही और अभिमन्यू का रिश्ता तुड़वाने के लिए अब कौन-सी नई चाल चलेगी? यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। (यह भी पढ़ें – ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम क्षिती जोग के पिता हैं चर्चित एक्टर, तलाक के बाद दोबारा नहीं की शादी)

बता दें इससे पहले शो में दिखाया गया था कि अभिमन्यू गोयनका परिवार में कदम रखने के बाद अक्षरा की ओर देखता भी नहीं है और कहता है, “हम आपकी बेटी आरोही के लिए रिश्ता लेकर आए हैं।” उसकी बात सुनकर कैरव कहता है, “जिस रिश्ते में प्यार नहीं, वो रिश्ता कैसा?” उसका जवाब देते हुए अभिमन्यू कहता है, “यह अरेंज मैरिज है, यहां प्यार से ज्यादा साथ निभाने की इच्छा होनी चाहिए। मेरे हाथ में शगुन का नारियल दीजिए और रिश्ते को पक्का कीजिए।”