ये रिश्ता क्या कहलाता है कहानी में इस वक्त बहुत इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है। शो में दिखाया जा रहा है कि अभि गोयनका परिवार के पास आरोही का रिश्ता लेकर पहुंच गया है। अपनी मां की वजह से अभिमन्यु ने ये कदम उठाया है। अक्षरा इस बात से गहरे सदमें में है लेकिन परिवार और आरोही की खातिर वह एक बार फिर से चुप है और शादियों की तैयारियों में लगी है।
लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट अब आएगा, जब अभि की ताई जी यानी महिमा बिरला को ये बात रास नहीं आएगी कि आरोही बिरला परिवार की बहू बने। महिमा नहीं चाहती कि आरोही जैसी काबिल डॉक्टर बिरला अस्पताल की कमान संभाले। ऐसे में महिमा इंसिक्योर फील कर रही है। इसको लेकर अब महिमा के दिमाग में एक प्लान आया है।
महिमा एक बार फिर से कुछ ऐसा करेगी कि जिससे कि आरोही की जगह शादी के मंडप पर अक्षरा बैठ जाएगी। तो क्या अभिमन्यु और आरोही का ‘गठबंधन’ टूट जाएगा? महिमा क्या अक्षरा का साथ देगी? और उसे ये रिश्ता तुड़वाने के लिए उकसाएगी? ये सब जानना काफी दिलचस्प होने वाला है।
बता दें, इससे पहले शो में दिखाया गया था कि अभिमन्यु अचानक गोयनका परिवार में आता है और कहता है कि एक नारियल और सवा रुपया देकर इस रिश्ते को कबूल करे। रिश्ता आरोही केलिए लाया गया होता है।
ये सुनते ही सब चौंक जाते हैं। जहां कायरव और घर के बाकी सदस्य अभिमन्यु से कहते हैं कि वह तो अक्षरा से प्यार करता था क्या वो बदला लेना चाहता है? ऐसे में अभि रिक्वेस्ट करता है औऱ कहता है कि वह इस रिश्ते को कबूलना चाहता है। दरअसल, अभि की मां चाहती है कि उसकी शादी आरोही से हो, मां के चेहरे पर हंसी देखने के लिए ही अभि ने ये फैसला लिया है।
इधर, आरोही बेहद खुश है कि एक बार फिर से अभि उसकी जिंदगी में आ गया है। ऐसे में वह अक्षरा को रिक्वेस्ट करती है कि अब कोई गड़बड़ न होने पाए। वहीं अक्षरा भी उसे भरोसा दिलाती है कि ऐसा कुछ नहीं होगा। लेकिन क्या पता शो में अगले पल क्या हो जाए। अभि की शादी अक्षरा से होगी ये आरोही से ये तो आगे ही पता चलेगा।
