Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 18 November Upcoming Episode: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जबसे कार्तिक और नायरा के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं तबसे दर्शकों को शो में काफी टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता… के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डाक्टर पल्लवी के सामने वेदिका का एक्स हसबैंड उसे किडनैप कर लेता है। इस दौरान वेदिका बार-बार कार्तिक का नाम ले रही होती है जिसके चलते डॉक्टर पल्लवी को लगता है कि उसका किडनैप कार्तिक ने ही करवाया होगा।
डॉक्टर पल्लवी बिना किसी देरी के पुलिस में जाकर कार्तिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा देती है। जिसके बाद पुलिस कार्तिक को गिरफ्तार कर लेती है। पुलिस कार्तिक को जेल ले जा रही होती है इसी बीच नायरा वहां पर वेदिका को लेकर आ जाती है और ये बात साफ हो जाती है कि वेदिका को किडनैप करने वाला कार्तिक नहीं बल्कि कोई और शख्स है। बेगुनाह साबित होने पर कार्तिक काफी खुश होता है। कार्तिक को खुश देख वेदिका उसे गले से लगा लेती है लेकिन कार्तिक उससे बचता हुआ नजर आता है। अब आज आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वेदिका की वजह से एक बार फिर कार्तिक और नायरा एक दूसरे से दूर हो जाएंगे।
कार्तिक और नायरा के बीच एक बार फिर से वेदिका के आने से नायरा कार्तिक से दूर हो गई है। इस वजह से अब एक बार फिर से कायरव डिस्टर्ब नजर आएगा। आने वाले एपिसोड में दिखाई देगा कि वेदिका गोयंका परिवार में अपनी खास जगह बनाने के लिए और नयरा को उस जगह से उतारने में काफी जतन करती दिखेगी।
कार्तिक और नायरा की जिंदगी में वेदिका की वापसी हुई है। ऐसे में बड़ा तूफान आना लाजमी है। अब कार्तिक का प्यार कहांकहां बटेगा। क्या कार्तिक अपनी जिम्मेदारियां निभा पाएगा। फैंस कार्तिक की लाइफ में इतनी मुश्किलें देख कर ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि अब कार्तिक नायरा और कायरव के पास जाएगा या फिर वेदिका को हेंडल करेगा।
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ चुका है। शो में कार्तिक नायरा की लाइफ में एक और पहाड़ टूटने वाला है। वेदिका की वजह सके कार्तिक को जेल की हवा खानी पड़ेगी। वेदिका हो गई है किडनैप, जिसका सीधा इल्जाम कार्तिक के सिर आएगा। अब कार्तिक कहेगा कि वह तो कब से वेदिका से नहीं मिला। वहीं पुलिस के साथ ही वेदिका जब आएगी, तो वह रोते हुए कार्तिक के गले लग जाएगी। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वेदिका जब कार्तिक के गले लग कर रोएगी तो नायरा के दम अपनेआप ही पीछे होजाएंगे। जहां उसे पराएपन का अहसास होगा।