Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 16 December 2019, Preview Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा के बीच बढ़ रही नजदीकियों से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ये रिश्ता… में फिलहाल नायरा और कार्तिक की शादी की तैयारियां चल रही हैं। दादी, नायरा और कार्तिक की शादी को लेकर चिंतित है। दादी को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं नायरा-कार्तिक की शादी में कोई मुसीबत न आ जाए।
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सिंघानिया और गोयनका परिवार में शादी की तैयारियां चल रही हैं। स्वरा, अक्षरा की शादी की ड्रेस नायरा को सौंपती है क्योंकि वह जानती है कि नायरा अपनी शादी के दिन अपनी माँ की ड्रेस पहनना चाहती है। नायरा अपनी मां के शादी का जोड़ा देखकर भावुक हो जाती है।
घर में मौजूद हर कोई शादी की तैयारियों को लेकर खुश और व्यस्त रहता है लेकिन इसी बीच ऐसी अनहोनी होती है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती है। दरअसल नायरा के शादी के जोड़े में आग लग जाती है और दादी को वेदिका पर शक होता है। दादी गुस्सा हो जाती है और वेदिका से पूछती है कि वो यहां क्या कर रही थी। हालांकि, वेदिका केवल आग बुझाने की कोशिश कर रही थी क्योंकि उसने ही सबसे पहले आग लगते देखी थी और जैसे ही उसने ये भयावह हादसा देखा तुरन्त उसे बुझाने चली गई।
दादी को वेदिक पर शक होता है कि हो न हो वेदिका ने ही शादी के जोड़े में आग लगाई होगी क्योंकि वो नहीं चाहती कि कार्तिक और नायरा फिर से एक हो जाएं। दादी को लगातार इस बात की चिंता सता रही है कि कार्तिक और नायरा को एक साथ देखकर वेदिका खुश नहीं है और हो न हो वो इस शादी को इतनी आसानी से नहीं होने देगी। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दादी का डर सही निकलता है या फिर वेदिका इतनी आसानी से कार्तिक-नायरा की शादी हो जाने देगी।
वहीं ये रिश्ता… के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि कार्तिक और नायरा सगाई कर लेते हैं और एक बार फिर से फिर से खुश होते हैं। हालांकि, अक्षत की जेल से रिहाई के बारे में जानने के बाद उन्हें परेशानी होती है। वे सिंघानिया सदन में रहने के लिए वेदिका को मनाने उसके घर जाते हैं। वेदिका शुरू में उनके साथ शामिल होने से इनकार करती है, लेकिन नायरा के जोर देने के बाद वो सहमत हो जाती है।