Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 August Preview/Written Episode: स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों को पसंद आ रहा है। शो के नए ट्रैक ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है। लंबे वक्त से कार्तिक-नायरा के मिलन का इंतजार कर रहे फैन्स नए ट्रैक से थोड़ा निराश भी हैं। दरअसल सालों बाद मुलाकात के बाद ऐसा लग रहा है कि कार्तिक-नायरा मिलकर भी एक नहीं हो पाएंगे।
शो में आज आप देखेंगे कि घरवाले कार्तिक से सवाल पूछते हैं कि कायरव उसका बेटा कैसे है? अगर कायरव उनका बेटा है तो उसकी मां कौन है? घरवालों के सवालों को सुनकर कार्तिक चुप हो जाता है। तभी अचानक से नायरा सबके सामने आ जाती है। हालांकि लाइट चली जाने के कारण नायरा का चेहरा गोयंका परिवार के लोग नहीं देख पाते हैं। सभी के चेहरे पर साफ झलक रहा होता है कि आखिर यह लड़की है कौन? तभी कार्तिक पर्दा हटाता है तो लाइट नायरा पर पड़ती है, जिसे देखकर सभी शॉक्ड हो जाते हैं।
नायरा गोयंका परिवार के सामने रोने लगती हैं। तभी बड़ी नानी नायरा के सामने आती हैं और गुस्से से लाल नानी नायरा को थप्पड़ जड़ देती है। नायरा को चांटा मारने पर सभी हैरान रह जाते हैं। नायरा की मां भी उसे डांट लगाती है। सभी सवाल पूछते हैं कि वह पांच सालों तक कहां हैं? सवर्णा कहती है कि नायरा के कारण ही वह अखिलेश से दूर है और वह लव-कुश से भी दूर है। कार्तिक कहता है कि इन सब में नायरा से ज्यादा उसकी गलती है।
कार्तिक घरवालों को बताता है कि उसने जाडेजा की शादी में एक गलत फहमी पाल ली थी। उसे लगा था कि मीहिर और नायरा के बीच गलत संबंध हैं। इस बात को सुनकर घर वाले हैरान रह जाते हैं। कार्तिक की बात सुनकर मनीष उसे बहुत डांटता है। सुवर्णा भी नायरा का साथ देती है। हालांकि दादी कार्तिक का साथ देती हैं। नायरा कायरव की सर्जरी के लिए वहां से चली जाती है।
अब आने वाले एपिसोड में कायरव की सर्जरी होगी, जिसे लेकर घरवाले बहुत परेशान होते हैं। नायरा और कार्तिक दोनों ही कायरव के पास आ जाते हैं। कौन सा मोड़ लेने वाली है कार्तिक और नायरा की जिंदगी जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।
