Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 August Preview/Written Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में दर्शकों को एक बार फिर से हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। शो में आने वाला नया ट्रैक दर्शकों को हैरान करने वाला है। दरअसल लंबे वक्त से कार्तिक-नायरा के मिलन का इंतजार कर रहे फैन्स का दिल फिर से टूट जाएगा। नायरा से मुलाकात के बाद भी कार्तिक वेदिका संग शादी रचाने जा रहा है।
शो के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि नायरा अस्पताल में गैस के चैंबर में फंस गई है। जिसे बचाने के लिए कार्तिक जाता है। हालांकि कार्तिक को लगता है कि वह कायरव की मां है। लेकिन वह नायरा को देखकर शॉक्ड हो जाता है। कार्तिक नायरा के होश में आने पर सवाल करता है कि वह इतने सालों से कहां थीं? वह उसकी लाइफ में वापस क्यों नहीं आई?
https://www.instagram.com/p/B1FZzikBh3E/
फिलहाल कार्तिक नायरा को अस्पताल में छोड़कर ही निकल जाता है। वहीं दूसरी ओर घर पहुंचकर कार्तिक अपनी मां से वादा करता है कि वह वेदिका से शादी कर लेगा। तभी नायरा गोयंका हाउस पहुंचती है और वहां पर लोग उसे देखकर हैरान रह जाते हैं। इतना ही नहीं दादी नायरा को जोरदार चांटा जड़ देती हैं।
https://www.instagram.com/p/B1DRNBHhCcx/?utm_source=ig_embed
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कार्तिक की मां पूछती हैं कि क्या वह सच में वेदिका से शादी करना चाहता है या नहीं? कार्तिक मां को कहता है कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है, इसलिए अब वह वेदिका से शादी करेगा। वहीं दूसरी ओर कार्तिक अपने बेटे कायरव के लिए परेशान होता रहता है। कार्तिक शादी के मंडप से सीधे कायरव से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच जाता है।
https://www.instagram.com/p/B1DW0iJhzN0/?utm_source=ig_embed
अब आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर क्यों कार्तिक ने नायरा से मुलाकात के बाद भी की वेदिका से शादी? कार्तिक-नायरा की शादी का ये ड्रीम सीक्वेंस का राज क्या है? यह तो आने वाले एपिसोड में ही खुलेगा। तब तक आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि शो के आने वाले ट्रैक में क्या हो सकता है?

